क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: AAP की जीत पर चिदंबरम हुए खुश, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लगा दी क्लास

दिल्ली: AAP की जीत पर चिदंबरम हुए खुश,शर्मिष्ठा ने लगा दी क्लास

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020(Delhi Election Results 2020) में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने जा रही है। वहीं बीजेपी को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के हार मिली। जहां आप के खाते में 62 सीटें आई तो वहीं BJP को मात्र 8 सीटों से संतुष्ठ होना पड़ा। सबसे खराब हालात देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की रही। कांग्रेस दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से अपना खाता नहीं खोल पाई। 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी को इस बार भी एक सीट भी नसीब नहीं हुई। पार्टी की करारी हार से जहां कार्यकर्ताओं में दुख और निराशा है तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आग में घी डालने का काम किया।

<strong>2 साल में BJP ने गंवा दी 6 राज्यों में सत्ता, दिल्ली में मिली सबसे बड़ी हार ने बढ़ा दी मोदी-शाह की टेंशन</strong>2 साल में BJP ने गंवा दी 6 राज्यों में सत्ता, दिल्ली में मिली सबसे बड़ी हार ने बढ़ा दी मोदी-शाह की टेंशन

 AAP की जीत से खुश हुए चिदंबरम

AAP की जीत से खुश हुए चिदंबरम

कांग्रेस के वरिष्ट नेता पी चिदंबरम कांग्रेस की हार से दुखी होने के बजाए आम आदमी पार्टी की जीत से खुश होते दिखे। पी चिदंबरम से दिल्ली चुनाव के नतीजों को लेकर ट्वीट किया और आम आदमी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की। चिदंबरम के निशाने पर बीजेपी थी, जिसे दिल्ली चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत को विपक्ष का हौसला बढ़ाने वाला परिणाम करार दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर मतदाता उन राज्यों के विचारों का प्रतिनिधित्व करते हैं जहां से वे आए थे, तो दिल्ली का मत विपक्ष के विश्वास बढ़ाने वाला है कि भाजपा को हर राज्य में हराया जा सकता है। दिल्ली का वोट राज्य विशेष के वोट की तुलना में अखिल भारतीय वोट है क्योंकि दिल्ली एक मिनी इंडिया है। चिदंबरम ने दिल्ली में बीजेपी की हार पर चुटकी ली तो कांग्रेस की महिला नेता ने उनकी क्लास लगा दी।

 शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लगा दी क्लास

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लगा दी क्लास

चिदंबरम के इस ट्वीट ने दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी को नाराज कर दिया। उन्होंने तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी को ही बंद करने की मांग कर दी। चिदंबरम के ट्वीट पर शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट से जवाब दिया और बड़ा सवाल दागा। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा, 'सर, बस मैं इतना जानना चाहती हूं कि क्या कांग्रेस पार्टी बीजेपी को राज्यों में हराने के लिए क्षेत्रिय पार्टियों को आउटसोर्स कर रही है? अगर नहीं तो आप आम आदमी पार्टी की जीत पर गर्व क्यों कर रहे हैं? और अगर ऐसा है तो हमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी को बंद कर देना चाहिए।'

 शर्मिष्ठा ने गिनाई कांग्रेस क हार की वजह

शर्मिष्ठा ने गिनाई कांग्रेस क हार की वजह


कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने हार के कारण गिनाते हुए कहा कि हमें दिल्ली ने एक बार फिर से नकार दिया है। कांग्रेस पार्टी को इसपर आत्ममंथन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब कार्रवाई करने का समय आ गया है। पार्टी हाईकमान को इस बारे में जल्द निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वक्त आ गया कि इन चार चीजों पर कार्रवाई की जाए। शीर्ष स्तर पर निर्णय लेने में देरी, राज्य स्तर पर रणनीति और एकता की कमी, कार्यकर्ताओं के आत्मविश्वास में कमी, जमीनी स्तर पर पकड़ की कमी। उन्होंने कहा कि मैं अपने हिस्से की जिम्मेदारी लेती हूं।

<strong> Delhi Elections Results 2020: इन 5 कारणों से जीते केजरीवाल और 'आप'</strong> Delhi Elections Results 2020: इन 5 कारणों से जीते केजरीवाल और 'आप'

Comments
English summary
Delhi Mahila Congress chief and party spokesperson Sharmishtha Mukherjee lashed out at fellow party leader and former finance minister P Chidambaram who posted a tweet celebrating the defeat of BJP in Delhi Assembly elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X