क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2 हफ्तों से धधक रहा था नेशनल पार्क, बारिश आई तो खुशी से नाचने लगी महिला वन अधिकारी, वीडियो वायरल

Google Oneindia News

भुवनेश्वर: एशिया के दूसरे सबसे बड़े सिमिलिपाल नेशनल पार्क, ओडिशा के जंगलों में पिछले दो हफ्तों से आग फैली हुई है। राष्ट्रीय उद्यान में लगी आग पर काबू करने के लिए प्रभावी रूप से कदम उठाए जा रहा है। राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक पूरी तरह से आग पर काबू पाने के लिए एक्शन में है। इन सब के बीच एक राहत भरी वीडियो सामने आई हैं। सिमिलिपाल नेशनल पार्क में बारिश की फुहारों में खुशी से झूमते और चिल्लाते हुए एक महिला वन अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

बारिश में नाचती महिला फॉरेस्ट गार्ड

बारिश में नाचती महिला फॉरेस्ट गार्ड

जंगलों में फैली आग के बीच एक महिला वन अधिकारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जंगल में बारिश की बौछार के बीच वो खुशी में चिल्लाती और नाचती दिखाईं दे रहीं है। वीडियो में फॉरेस्ट गार्ड तेज आवाज में प्रार्थना करते हुए बारिश के लिए भगवान का शुक्रिया अदा कर रहीं हैं। साथ ही ये भी कहती हुई सुनाई दे रही है कि बहुत ज्यादा वर्षा हो।

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो

भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी रमेश पांडे ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो क्लिप को कैप्शन के साथ पोस्ट किया करते हुए उन्होंने लिखा कि ऐसी बारिश भगवान के हाथों की मदद करने जैसी है। ओडिशा के सिमिलिपाल में अग्निशमन दल में शामिल महिला वनपाल की खुशी देख सकते हैं। अच्छी खबर यह है कि वर्तमान MODIS उपग्रह डेटा के अनुसार आग नियंत्रण में है। वैसे इस वीडियो वीडियो को डॉ. युगल किशोर मोहंता ने साझा किया था, जिन्होंने महिला अधिकारी की पहचान स्नेहा ढल के रूप में की थी। उनके अनुसार स्नेहा सिमिलिपाल के जंगलो में लगी आग को बुझाने में दिन-रात लगी हुई हैं।

काफी हद तक काबू में जंगल की आग

काफी हद तक काबू में जंगल की आग

बारिश में महिला अधिकारी के नाचने का वीडियो ट्विटर पर शेयर होने के बाद तुरंत वायरल हो गया है। अब 1.39 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकी 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। वहीं प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) के कार्यालय ने जंगल में फैली आग की जानकारी देते हुए बताया कि जंगल की आग काफी हद तक काबू में आ गई है और अब स्थिति अच्छी तरह से नियंत्रण में है।

2 हफ्ते से जंगल में लगी है आग

2 हफ्ते से जंगल में लगी है आग

आपको बता दें कि 2 हफ्ते से ओडिशा में मयूरभंज जिले के सिमलीपाल नेशनल पार्क और वन्यजीव अभ्यारण्यों में भयंकर आग लगी हुई है। जंगल की आग ने व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है। जंगली जानवरों को मार दिया है और औषधीय मूल्यों वाले बहुत सारे पेड़ नष्ट हो गए है। मयूरभंज के शाही परिवार की सदस्य अक्षिता एम भंजदेव ने सिमिलिपाल की आग के बारे में ट्वीट करने के बाद ही ओडिशा प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया। सिमिलिपाल नेशनल पार्क 2,750 वर्ग किमी में फैला है।

थाईलैंड: तट पर टहल रही महिला के हाथ लगी व्हेल की 'उल्टी', रातोंरात बना गई करोड़पतिथाईलैंड: तट पर टहल रही महिला के हाथ लगी व्हेल की 'उल्टी', रातोंरात बना गई करोड़पति

Comments
English summary
Dance video of female forest officer in rain after Similipal forest fire in odisha
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X