क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख में मिले कोरोना के 121 नए केस, लेह में 7 जून तक के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लेह (DDMA-Leh) के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लेह में वर्तमान में जारी कर्फ्यू को 24 मई सुबह 7 बजे से 7 जून सुबह सात तक के लिए बढ़ाया गया है।

Google Oneindia News

लेह, 22 मई। लेह में कोरोना कर्फ्यू को 7 जून तक बढ़ाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लेह (DDMA-Leh) के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए लेह में वर्तमान में जारी कर्फ्यू को 24 मई सुबह 7 बजे से 7 जून सुबह सात तक के लिए बढ़ाया गया है। प्रशासन ने कहा कि लेह में कोरोना के केसों में लगातार वृद्धि हो रही है, पॉजिटिविटी रेट बढ़ रहा है और अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और इस और अधिक फैलने से रोकने के लिए पाबंदियां जरूरी थीं।

Curfew

वहीं, लेह के जिलाधिकारी श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने अपने कार्यालय को आवाजाही के लिए जारी किए जाने वाले पासों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि किसी को भी इस तरह के पास न जारी किए जाएं।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी 'नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट', घर बैठे दे रही नि:शुल्क इलाज की सुविधा

ये रहेंगीं पाबंदियां
. 22 तारीख से सभी सरकारी दफ्तर आम जनता के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी सरकारी दफ्तरों में केवल वर्चुअल मीटिंग की अनुमति होगी।

. शनिवार/रविवार को सभी प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।

. लेह जिले में 24 मई से 7 जून तक किसी भी गतिविधि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

. बैंक, विश्वविद्यालयों, एयरपोर्ट या किसी भी स्वायत्त संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों को सुबह 9 से 10.30 बजे तक और शाम 4 बजे से 5.30 तक दफ्तर आने-जाने की अनुमति होगी।

. बाहरी जिलों से राज्य में आने वाले सभी तरह के वाहनों को कोविड एसओपी के सख्त अनुपालन के साथ अनुमति दी जाएगी।

. हवाई मार्ग से लेह आने वाले पर्यटकों और यात्रियों को बोर्डिंग पास/ हवाई टिकट प्रस्तुत करने पर ही आने जाने की अनूमति दी जाएगी। इसके अलावा डीएम ऑफिस के पूर्व में जारी आदेशानुसार सीमित संख्या में टैक्सियों और माजदा बसों को ही चलाने की अनुमति होगी।

Recommended Video

India China Face off : China का कबूलनामा,Galwan खूनी झड़प में हुई थी सैनिकों की मौत | वनइंडिया हिंदी

गौरतलब है कि लद्दाख में शुक्रवार को कोरोना के 121 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 110 लोग ठीक भी हुए। वर्तमान में लद्दाख में कोरोना के 1,599 मामले हैं, जबकि कोरोना से अबतक प्रदेश में 15,374 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, इस संक्रमण से अभी तक 173 लोगों की मौत हो चुकी है।

Comments
English summary
Curfew extended to June 7 in Leh in view of rising cases of Corona
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X