क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Covid 19: उर्वशी रौतेला ने डोनेट किए 5 करोड़ रुपये, कहा- कोई भी दान छोटा नहीं होता

Google Oneindia News

नई दिल्ली देश में तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना वायरस का संकट तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि अब भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 70,756 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,604 और मामले सामने आए हैं और 87 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों में 46,008 सक्रिय मामले, 22454 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 2,293 मौतें शामिल हैं।

कोई भी दान छोटा नहीं होता: उर्वशी रौतेला

कोई भी दान छोटा नहीं होता: उर्वशी रौतेला

इसी बीच कई मशहूर हस्तियों ने कोरोना संकट से जूझ रहे लोगों की मदद को हाथ आगे बढ़ाया है, अब इस लिस्ट में नाम जुड़ा है बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल उर्वशी रौतेला का, जिन्होंने पांच करोड़ रुपये दान दिए हैं, उन्होंने इस बारे में कहा कि मैं सभी की बहुत आभारी हूं, जो कुछ भी वे कर रहे हैं, न केवल अभिनेताओं, राजनेताओं, संगीतकारों या पेशेवर एथलीटों के लिए, बल्कि आम लोगों के लिए भी, क्योंकि हम सभी को एक साथ रहने की आवश्यकता है और हम सभी को उनके समर्थन की आवश्यकता है, कोई भी दान छोटा नहीं होता, हम साथ मिलकर इसे पूरी दुनिया से हरा सकते हैं।

यह पढ़ें: 143 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम उद्धव ठाकरे, नहीं है कोई कार, चुनावी हलफनामे में खुलासायह पढ़ें: 143 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सीएम उद्धव ठाकरे, नहीं है कोई कार, चुनावी हलफनामे में खुलासा

ये हैं ताजा हालात

ये हैं ताजा हालात

देश लगातार कोरोना सें जंग लड़ रहा है, बीते 24 घंटे में बिहार में 12 और पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 761 हो गई है। तेलंगाना में 79 नए कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए, राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1275 हो गई है, जिनमें 444 सक्रिय मामले, 801 ठीक/डिस्चार्ज और 30 मौतें शामिल हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामले 7233 हो गए हैं, यहां कुल मौतों का आंकड़ा 73 पहुंच गया है।

बढ़ सकता है लॉकडाउन

बढ़ सकता है लॉकडाउन

तो वहीं ऐसी खबरें हैं कि देश में लॉकडाउन 17 मई के बाद भी जारी रह सकता है, सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद सरकार से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक, जो राज्य या जिले रेड जोन में शामिल है, वहां रात्रि कर्फ्यू और सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिबंध जारी रह सकते हैं। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों से मौजूदा नियमों में बदलाव के लिए 15 मई तक अपने-अपने सुझाव भेजने के लिए कहा है।

आरोग्य सेतु ऐप

आरोग्य सेतु ऐप

केंद्र सरकार की ओर से कोरोना को रोकने की लगातार कोशिश की जा रही है।इसी प्रयास में केंद्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप लॉन्च किया है, सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आरोग्य सेतु ऐप अहम भूमिका निभा रहा है, अब तक 1.4 लाख लोगों को आरोग्य सेतु ऐप कोरोना से अलर्ट कर चुका है। इस ऐप की सिक्योरिटी को लेकर जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि ये ऐप पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों की निजता का ख्याल रखता है।

यह पढ़ें: टेस्ट रिपोर्ट झूठी या सच्ची: दूसरी बार में कोरोना निगेटिव आए एयर इंडिया के 5 पायलटयह पढ़ें: टेस्ट रिपोर्ट झूठी या सच्ची: दूसरी बार में कोरोना निगेटिव आए एयर इंडिया के 5 पायलट

Comments
English summary
Urvashi Rautela has contributed a total of Rs 5 crore to relief funds to fight against the ongoing coronavirus pandemic.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X