क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सामने आए कोरोना के 62064 नए केस, 24 घंटों के भीतर 1007 मरीजों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामले रिकॉर्ड संख्या में सामने आ रहे हैं। चिंता की बात ये है कि बीते कुछ दिनों से मृतकों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए मामले सामने आए हैं और 1007 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 22,15,075 हो गई है, जिसमें 6,15,945 सक्रिय मामले, 15,35,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 44,386 मौतें शामिल हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 9 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,45,83,558 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से 4,77,023 सैंपल का टेस्ट रविवार को किया गया है।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 22 लाख के पार, 62,064 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, coronavirus cases in india, coronavirus update, coronavirus news in india, india coronavirus situation, total deaths of coronavirus in india, coronavirus news in hindi, covid-19, health ministry, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना वायरस, कोविड-19, स्वास्थ्य मंत्रालय, कोरोना वायरस की ताजा खबर

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। संक्रमण अभी भी 10 राज्यों में केंद्रित है जिसकी कोरोना वायरस के नए मामलों में 80% से ज्यादा की हिस्सेदारी है।

कहां कितने मामले?

मिजोरम में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 620 हो गई है, सक्रिय मामलों की संख्या 322 है। झारखंड में 530 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 18156 हो गई है, जिसमें 8981 सक्रिय मामले, 8998 रिकवरी और 177 मौतें शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,939 नए मामले, 1,996 डिस्चार्ज और 54 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 95,554 है, जिसमें 67,120 डिस्चार्ज, 26,375 सक्रिय मामले और 2,059 मौतें शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में 285 नए मामले और 6 मौतें दर्ज की गई हैं। 1243 सक्रिय मामलों, 8809 डिस्चार्ज और 96 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 12148 है। गोवा में 506 नए मामले और 193 रिकवरी दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 8,712 है, जिनमें 2,642 सक्रिय मामले, 5,995 रिकवरी और 75 मौतें शामिल हैं।

हिमाचल प्रदेश में कुल मामले बढ़कर 3,371 हो गए हैं, जिनमें 1,149 सक्रिय मामले, 2,181 रिकवरी और 13 मौतें शामिल हैं। मध्य प्रदेश में 868 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 39025 हो गई है। 19 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 996 हो गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में 12,248 नए कोविड-19 मामले और 390 मौतें दर्ज की गई हैं, वहीं 13,348 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में कुल मामले बढ़कर 5,15,332 हो गए हैं, जिनमें 3,51,710 रिकवर और 17,757 मौतें शामिल हैं। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 1,45,558 है। हरियाणा में 792 नए मामले और 9 मौतें दर्ज की गई हैं, कुल मामलों की संख्या 41,635 है और मरने वालों की संख्या 483 है।

कर्नाटक में एक दिन में 5985 नए मामले और 107 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 178087 है, जिसमें 80973 सक्रिय मामले, 93908 डिस्चार्ज और 3198 मौतें शामिल हैं। गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1,078 नए मामले और 25 मौतें दर्ज की गई हैं। 14,272 सक्रिय मामलों सहित राज्य में कुल मामलों की संख्या 71,064 है। अब तक 2,654 मौतें भी हुई हैं। आंध्र प्रदेश में 10,820 नए मामले और 97 मौतें दर्ज की गई हैं। यहां 87,112 सक्रिय मामलों, 1,38,712 रिकवरी और 2,036 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 2,27,860 हो गई है। पंजाब में 987 नए कोविड-19 मामले और 24 मौतें दर्ज की गई हैं। राज्य में 7908 सक्रिय मामलों, 15319 डिस्चार्ज और 586 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 23903 है।

उत्तराखंड में 230 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल मामलों की संख्या 9632 हो गई है। जिनमें 3334 सक्रिय मामले, 6134 रिकवरी और 125 मौतें शामिल हैं। मणिपुर ने 118 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3753 हो गई है। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,211 नए मामले, 970 रिकवरी और 2 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक राज्य में 12,347 सक्रिय मामले, 21,836 रिकवरी और 108 मौतें हुई हैं। तमिलनाडु में 5,994 नए मामले और 119 मौतें दर्ज की गई हैं। अब कुल मामले 2,96,901 हो गए हैं जिनमें 53,336 सक्रिय मामले, 2,38,638 डिस्चार्ज मामले और 4,927 मौतें शामिल हैं। दिल्ली में 1300 नए पॉजिटिव मामले और 13 मौतें दर्ज हुई हैं। अब कुल मामले 145427 हो गए हैं, जिनमें 130587 रिकवर, 10729 सक्रिय मामले और 4111 मौतें शामिल हैं।

रूस: कोविड-19 वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले शोधकर्ताओं पर किया जाएगा परीक्षणरूस: कोविड-19 वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले शोधकर्ताओं पर किया जाएगा परीक्षण

Comments
English summary
total coronavirus cases in india now more than 22 lakh including 62064 new cases says health ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X