क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धोनी के ग्लव्स पर 'बलिदान बैज' का कांग्रेस ने किया समर्थन और कहा...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान बैज' के मामले ने तूल पकड़ लिया है। धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान बैज' का मामला आईसीसी के पास पहुंचा तो क्रिकेट की इस सर्वोच्च संस्था ने धोनी को दस्ताने से ये प्रतीक चिन्ह हटाने को कहा था। आईसीसी के इस रवैये पर बीसीसीआई भी धोनी के समर्थन में आ गई है तो इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से भी बयान आया है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने किया ट्वीट

अभिषेक मनु सिंघवी ने किया ट्वीट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने पूर्व कप्तान के समर्थन में कहा है कि उनके दस्ताने पर प्रतीक चिन्ह ना तो राजनीतिक है और ना ही धार्मिक। एमएस धोनी को टेरिटोरीयल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक दी गई है।' उन्होंने #DhoniKeepTheGlove के साथ ट्वीट करते हुए कहा, 'ICC के नियमों में कहा गया है कि किसी भी प्रकार के राजनीतिक, धार्मिक और नस्लीय सिंबल का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इस प्रतीक चिन्ह का इनमें से किसी से संबंध नहीं है।'

'बलिदान बैज' पर बीसीसीआई भी माही के समर्थन में

दक्षिण अफ्रीका के साथ विश्व कप के पहले मैच के दौरान धोनी ने ग्लव्स पर पैरा कमांडो के खास प्रतीक चिन्ह 'बलिदान बैज' का इस्तेमाल किया था। इस मामले में अब धोनी के समर्थन में बीसीसीआई भी उतर आया हैं। बीसीसीआई के सीओए चीफ विनोद राय ने कहा कि हमने आईसीसी को जवाब दे दिया है कि धोनी के ग्लव्स पर जो चिन्ह हैं उसका किसी व्यवसायिक या धार्मिक संकेतों से कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें: PUBG एक दिन में कर रहा 33 करोड़ रुपये की कमाई, एप्पल के हिस्से आया इतना राजस्वये भी पढ़ें: PUBG एक दिन में कर रहा 33 करोड़ रुपये की कमाई, एप्पल के हिस्से आया इतना राजस्व

धोनी के ग्लव्स पर मचा है बवाल

धोनी के ग्लव्स पर मचा है बवाल

उन्होंने कहा कि जहां तक इसके लिए आईसीसी से अनुमति लेने की बात है तो बोर्ड आईसीसी से इस मसले पर बात करेगा। बताया जा रहा है कि इस मसले पर बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारियों के बीच बैठक के बाद कोई फैसला लिया जा सकता है। वहीं, धोनी के समर्थन में खेलप्रेमी भी आ चुके हैं और वे उनसे ग्लव्स ना हटाने की अपील कर रहे हैं।

धोनी को सेना से रहा है लगाव

धोनी को सेना से रहा है लगाव

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में टेरीटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि से नवाजा गया था। उसके बाद साल 2015 में धोनी ने पैरा फोर्सेज के साथ बुनियादी ट्रेनिंग और फिर पैराशूट से कूदने की स्पेशल ट्रेनिंग भी पूरी की जिसके बाद धोनी को पैरा रेजिमेंट में शामिल किया गया।

Comments
English summary
congress party backs mahendra singh dhoni over Army insignia on his glove
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X