क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

The Kerala Storyफिल्‍म पर बैन लगाने की कांग्रेस ने की डिमांड, बताई ये वजह

The Kerala Storyफिल्‍म पर बैन लगाने की कांग्रेस ने की डिमांड, बताई ये वजह

Google Oneindia News

The Kerala Story: मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म The Kerala Story का टीजर पिछले हफ्ते रिलीज हुआ और उसको लेकर बवाल हुआ। वहीं फिल्‍म के टीजर पर विवाद के बाद कांग्रेस ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। याद रहे ये निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्‍म 32,000 से अधिक महिलाओं का धर्म परिवर्तन पर आधारित है जिसमें से अधिकांश को अगवा करके सीरिया और अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले क्षेत्रों में ले जाया गया था।

t keral story

कांग्रेस ने कहा गलत सूचना से सांप्रदायिक मुद्दे पैदा होंगे
कांग्रेस नेता और केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीसान ने फिल्‍म के टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा

द केरल स्‍टोरी गलत सूचना फैलाती है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा मैंने वह टीज़र देखा है। यह गलत सूचना का एक स्पष्ट मामला है। केरल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। यह अन्य राज्यों के सामने केरल की छवि खराब करने के लिए है। यह नफरत फैला रहा है, इसलिए इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। सामान्य तौर पर परिदृश्य, हम फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हैं, लेकिन इस प्रकार की गलत सूचना से सांप्रदायिक मुद्दे पैदा होंगे।

केरल डीजीपी ने दिया है ये आदेश
बता दें इस फिल्‍म के टीजर आउट होने के बाद केरल के डीजीपी ने तिरुवनंतपुरम के आयुक्त से द केरल स्‍टोरी के क्रू मेंबर के खिलाफ कथित तौर पर राज्य को आतंकवादियों के लिए एक सुरक्षित पनाहगाह के रूप में दिखाने का मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस का दावा केरल पुलिस के पास ऐसा कोई नहीं है रिकॉर्ड

कांग्रेस ने कहा केरल राज्‍य की पुलिस के पास ऐसा कोई रिकॉर्ड नहीं है। केंद्रीय खुफिया के पास अगर कुछ है तो उसे उन्‍हें जनता के बीच लाना होगा। जैसे ये रिकॉर्ड हैं, ये महिलाओं की सूची है, ये उन महिलाओं के पते हैं जो आईएस में शामिल हो गए थे, उन्हें भर्ती किया गया था वो केरल से हैं। ये सभी जानकारी देनी होगी।

टीजर में एक्‍ट्रेस अदा शर्मा आईं नजर, जानें क्‍या है स्‍टोरी
द केरल स्‍टोरी फिल्‍म के टीज़र में एक्‍ट्रेस अदा शर्मा हैं। इस टीजर में दिखाया गया कि वह एक नर्स बनने का सपना देखती थी लेकिन उसे उसके घर से अगवा हो जाती हैं जिसके बाद आईएस आतंकवादी के रूप में अफगानिस्तान में जेल में बंद है। निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी एक आतंकवादी संगठन द्वारा देश के केरल राज्य से महिलाओं की तस्करी का सच बयां करती हुई स्‍टोरी है। लापता 32,000 महिलाओं के पीछे की घटनाओं का फिल्‍म में किया गया है। फिल्म 'द केरल स्टोरी' में केरल को झकझोर देने वाली घटनाओं की एक बहुत ही वास्तविक, निष्पक्ष और सच्ची कहानी होने का दावा किया गया है।

Chhavi Mittal को आसमान में दिखा यूएफओ ! Video शेयर कर बोलीं सच में वो एलियन ही थाChhavi Mittal को आसमान में दिखा यूएफओ ! Video शेयर कर बोलीं सच में वो एलियन ही था

English summary
Congress demands ban on The Kerala Story film, explains the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X