Pamela Goswami Cocaine Case: पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेजा
Pamela Goswami Cocaine Case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता की एक एनडीपीएस अदालत ने ड्रग्स के मामले में युवा भाजपा नेता पामेला गोस्वामी को 25 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बीजेपी की युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) की बंगाल राज्य सचिव पामेला गोस्वामी को शुक्रवार को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था। अदालत में पामेला गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया गया था। भाजयुमो नेता ने बीजेपी सांसद राकेश सिंह पर आरोप लगाए हैं।

वहीं आरोपों के जवाब में मध्य प्रदेश के जबलपुर से लोकसभा सांसद राकेश सिंह ने कहा कि उनका नाम बदनाम करने के लिए लिया जा रहा है। सिंह ने आरोप लगाया कि पामेला गोस्वामी ने पिछले हफ्तों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ पुलिस से संपर्क किया था, उन्होंने कहा कि उनके अपने पिता ने उन पर नशीली दवाओं के सेवन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
पामेला गोस्वामी ने बताया कोकीन केस का मास्टर माइंड, भाजपा सांसद राकेश सिंह ने दिया ये जवाब
इधर, पामेला की मां मधुचंदा गोस्वामी ने बताया कि उनकी बेटी बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा 'मैं उसे बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। वह मेरी बेटी है। हम एक मध्यम वर्गीय परिवार हैं। हमने कभी भी कोकीन का स्वाद नहीं लिया है।"
मॉडल और एयर होस्टेस रह चुकी हैं पामेला गोस्वामी, BJP में भी मिली थी बड़ी जिम्मेदारी
वहीं कोलकाता पुलिस का कहना है कि पामेला गोस्वामी के बैग और कार की सीट में 100 ग्राम कोकीन पाई गई थी। गोस्वामी के दोस्त प्रोबिर कुमार डे को भी कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके में एनआर एवेन्यू से गिरफ्तार किया गया था। शुक्रवार को न्यू अलीपुर पुलिस स्टेशन से लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया जा रहा था। इस दौरान पामेला को पुलिस वाहन के अंदर से चिल्लाते हुए सुना गया था कि मुझे झूठा आरोप लगाया गया है।