क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल में नवरात्रि की तैयारियां पूरी, CM ममता बनर्जी ने किया दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच देशभर में आने वाली नवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं में तैयारी की धूम मची हुई है। नवरात्रि के मौके पर सबसे अधिक रौनक पश्चिम बंगाल में दिखाई देती है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार की दुर्गा पूजा में लोगों की कम संख्या देखने को मिलेगी। हालांकि महामारी काल में भी इस त्योहार को लेकर उत्साह कम नहीं हुआ है, राज्य में कई जगह दुर्गा पूजा पंडाल लगाए गए जिनका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है।

Chief Minister Mamata Banerjee inaugurates Durga Puja pandals across the West Bengal

बुधवार को तृणमूल कांग्रेस की चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य में दुर्गा पूजा पंडालों का उद्घाटन किया। बता दें कि केंद्र के अनलॉक-5 की गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक कार्यक्रमों में 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने भी इसी शर्त के साथ धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति दी है। हालांकि पहले वह इससे लिए राजी नहीं थीं।

यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा को लेकर झारखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन, प्रतिमा की ऊंचाई होगी सिर्फ 4 फीट

बता दें कि पहले राज्य की ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए बंगाल में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन को बैन कर दिया था। हालांकि बाद में उन्हें अपना ये फैसला रद्द करना पड़ा। सीएम ममता ने लोगों से कहा कि अगर कोरोना वायरस गाइडलाइन का पालन किया जाता है तो 100 लोगों की सभा को अनुमति दिया जा सकता है। इसके अलावा अगर आयोजकों को बड़ा स्थान मिलता है तो वह एक साथ 200 लोगों को इकट्ठा होने की अनुमति दे सकते हैं। हालांकि सीएम ने यह भी कहा कि पूजा पंडालों के पास ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाना चाहिए, इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है।

बिहार में नहीं लगेगा मेला और पंडाल
बता दें कि बिहार सरकार ने दुर्गा पूजा को लेकर गत शुक्रवार गाइडलाइन जारी किया है। सरकार के दिशा-निर्देश के मुताबिक कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में कोई मेला नहीं लगेगा। इसके अलावा लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर भी राज्य सरकार ने रोक लगा दी है। सामूहिक प्रसाद वितरण पर भी रोक रहेगी। साथ में पंडाल का निर्माण किसी विशेष थीम पर नहीं किया जा सकता। हालांकि पंडाल के निर्माण पर रोक लगने से टेंट कारोबारी मायूस हैं। पंडाल व्यवसायियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Comments
English summary
Chief Minister Mamata Banerjee inaugurates Durga Puja pandals across the West Bengal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X