क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैबिनेट कमेटी में हुए कई बड़े बदलाव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी को मिली अहम जिम्मेदारी

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 13 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपनी कैबिनेट में फेरबदल किया है, कई नए चेहरों को जहां मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है, कई के मंत्रालय बदले गए हैं तो कई मंत्रियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है। कैबिनेट में इस फेरबदल के बाद अब कैबिनेट कमेटी में भी अहम बदलाव किए गए हैं। जिन युवा नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया या फिर उन्हें प्रमोशन दिया गया है, उन्हें अब कैबिनेट की कमेटियों में भी जगह दी गई है। जिसमे मुख्य रूप से मनसुख मंडाविया,सर्बानंद सोनोवाल और भूपेंद्र यादव शामिल हैं।

Smriti

पर्यावरण और श्रम मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे भूपेंद्र यादव को कैबिनेट कमिटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर में जगह दी गई है। साथ ही पोर्ट मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल, मनसुख मंडाविया,गिरिराज सिंह को भी इस कमेटी में जगह मिली है। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी कमेटी में शामिल किया गया। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ कमेटी में जगह दी गई है। साथ ही नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर को भी अहम कमेटी में शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें- 'खाया भी, 'मित्रों' को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे', तेल के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का तंजइसे भी पढ़ें- 'खाया भी, 'मित्रों' को खिलाया भी, बस जनता को खाने नहीं दे रहे', तेल के दाम बढ़ने पर राहुल गांधी का तंज

बता दें कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावडेकर जैसे बड़े नेता अब ना सिर्फ मोदी कैबिनेट से बाहर हो गए हैं बल्कि इन कमेटियों से भी बाहर हो गए हैं, जिसके बाद इनकी जगह नए मंत्रियों को कमेटी में शामिल किया गया है। संसदीय मामलों की कमेटी में अर्जुन मुंडा, विरेंद्र कुमार, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर को सामिल किया गया है। जबकि इस कमेटी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं। वहीं राजनीतिक मामलों से जुड़ी कमेटी में स्मृति ईरानी, सर्बानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र सिंह को को जगह मिली है और इस कमेटी के अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।

इन्वेस्टमेंट एंड ग्रोथ कमेटी की बात करें तो इसमे नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया,अश्विनी वैष्णव को जगह मिली है और इस कमेटी के भी अध्यक्ष पीएम मोदी हैं। रोजगार और स्किल से जुड़ी अहम कमेटी के अध्यक्ष भी प्रधानमंत्री मोदी हैं और इस कमेटी में धर्मेंद्र प्रधान, भूपेंद्र यादव, हरदीप पुरी, आरसीपी सिंह, अश्विनी वैष्णव को जगह मिली है। हालांकि नियुक्ति और सुरक्षा से जुड़ी कमेटी में किसी भी तरह का फेरबदल नहीं किया गया है।

Comments
English summary
Changes in cabinet committees after Modi government cabinet expansion here is full detail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X