क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रैफिक में घंटों से फंसे रहे Mercedes India के CEO, नहीं खुला जाम तो लग्जरी कार छोड़ की ऑटो की सवारी

महानगरों में ट्रैफिक की समस्या सबसे अधिक है। सबसे बड़ी दिक्कत तो तब खड़ी हो जाती है, जब आप किसी इमरजेंसी कामों से बाहर निकले हों और लंबे ट्रैफिक में फंस गए हों। बड़े-बड़े शहर इस जाम से त्रस्त है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 02 अक्टूबर: महानगरों में ट्रैफिक की समस्या सबसे अधिक है। सबसे बड़ी दिक्कत तो तब खड़ी हो जाती है, जब आप किसी इमरजेंसी कामों से बाहर निकले हों और लंबे ट्रैफिक में फंस गए हों। बड़े-बड़े शहर इस जाम से त्रस्त है। लोगों को इस ट्रैफिक से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 10 मिनट की दूरी तय करने में घंटों इंतजार करना पड़ जाता है। और तो और जाम हटने का इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है। भीषण ट्रैफिक का एक ऐसे ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

पैदल चलकर लिया ऑटो

पैदल चलकर लिया ऑटो

Mercedes-Benz India के CEO, Martin Schwenk ने अपनी कार Mercedes-Benz S-Class लक्जरी सेडान से बाहर निकलकर ऑटो रिक्शा लेकर अपनी मंजिल तक पहुंचे। साथ ही उन्हें ऑटो रिक्शा के लिए कुछ किलोमीटर पैदल भी चलना पड़ा।

ऑटो रिक्शा में सवार होकर फोटो शेयर की

ऑटो रिक्शा में सवार होकर फोटो शेयर की

जाम इतना लंबा लगा था कि गाड़ी एक जगह से हिल भी नहीं पा रही थी। Martin Schwenk को जल्दी पहुंचना था। घंटों इतंजार के बाद जब जाम नहीं खुला तो वो पैदल चलकर ऑटो रिक्शा लिया। उन्होंने ऑटो रिक्शा में सवार होकर एक फोटो शेयर की।

जब आप जाम में फंस जाएं तो क्या करें

जब आप जाम में फंस जाएं तो क्या करें

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि लग्जरी कार को छोड़कर ऑटो रिक्शा में सवारी। हालांकि ऑटो रिक्शा ने उन्हें मंजिल तक पहुंचा दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर कहा कि अगर आपकी एस-क्लास पुणे की खूबसूरत सड़कों पर ट्रैफिक में फंस गई है - तो आप क्या करते हैं? हो सकता है कि कार से उतरकर कुछ किलोमीटर पैदल चलना शुरू करें और फिर रिक्शा पकड़ लें?

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

कई इंटरनेट यूजर्स ने उनके पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। कुछ लोगों ने उन्हें आलीशान लाइफ से बाहर निकलकर ग्राउंड पर रहने को कहा। एक यूजर ने लिखा कि वाह सीईओ कैसे काम करते हैं। हर मिनट मायने रखता है। एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की कि सार्वजनिक परिवहन की एस-क्लास?

मार्टिन श्वेंक 2006 से मर्सिडीज-बेंज से जुड़े हुए हैं

मार्टिन श्वेंक 2006 से मर्सिडीज-बेंज से जुड़े हुए हैं

एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया कि आप उसे अपनी एस-क्लास ऑफर कर सकते हैं और उसका ऑटो ले सकते हैं। मार्टिन श्वेंक, जो 2006 से मर्सिडीज-बेंज से जुड़े हुए हैं। 2018 में मर्सिडीज-बेंज इंडिया के सीईओ बनने से पहले चीन में कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें- 'आपकी कार तो इतनी महंगी कि मैं भी ना खरीद पाऊं', मर्सिडीज बेंज से बोले नितिन गडकरी

Comments
English summary
CEO of Mercedes India was stuck in traffic for hours jam not open leave luxury car and ride auto
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X