क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के घर पर CBI का छापा

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

चेन्नई। पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है। यह छापा उनके चेन्नई स्थित घर पर पड़ा है। जयंती नटराजन कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुकी हैं और अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह जल्द ही भाजपा में भी शामिल हो सकती हैं। सीबीआई ने जयंती के खिलाफ सेक्शन 120बी पीसी एक्ट के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई है। उन पर आपराधिक साजिश और अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है। इसी धारा के तहत सीबीआई ने इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

पूर्व पर्यावरण मंत्री जयंती नटराजन के घर पर CBI का छापा

इस मामले में सीबीआई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, रांची और ओडिशा के सुंदरगढ़ में भी छापेमारी कर रही है। सीबीआई पहले ही दो प्राइवेट कंपनियों पर जंगल की जमीन को लेकर छानबीन कर रही है। इन कंपनियों पर आरोप है कि उन्होंने इस जमीक का इस्तेमाल माइनिंग के लिए किया था। यह सब उस समय हुआ था, जब जयंती नटराजन मंत्री थीं। माना जा रहा है कि यह छापा भी उसी जांच का एक हिस्सा है। सीबीआई ने पर्यावरण मंत्रालय के दो अज्ञात अधिकारियों, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि इन कंपनियों ने झारखंड में जंगल की जमीन का इस्तेमाल माइनिंग के लिए किया था।

आपको बता दें कि जयंती नटराजन कांग्रेस में थीं और पार्टी के लिए वह पूरी तरह से समर्पित थीं, लेकिन 2015 में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया था कि राहुल गांधी उनके मंत्री रहने के दौरान फैसले लेने में हस्तक्षेप करते थे। सीबीआई झारखंड में कोल ब्लॉक के आवंटन में गड़बड़ी को लेकर दो मामलों में जांच कर रही है।

Comments
English summary
CBI carries out searches at the premises of Jayanthi Natarajan in Chennai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X