क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#TrudeauInIndia: कनाडा के पीएम ने दी सफाई, कहा अखंड भारत नीति को मानता है उनका देश

कनाडा के प्रधानमंत्री मंगलवार को मुंबई में थे और यहां पर कई बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले ट्रड्यू ने सोमवार को बयान दिया और कहा कि कनाडा और यहां की सरकार हमेशा से एक विचारधारा का समर्थन करते आए हैं।

Google Oneindia News

मुंबई। कनाडा के प्रधानमंत्री मंगलवार को मुंबई में थे और यहां पर कई बिजनेस लीडर्स से मुलाकात की। इस मुलाकात से पहले ट्रड्यू ने सोमवार को बयान दिया और कहा कि कनाडा और यहां की सरकार हमेशा से एक विचारधारा का समर्थन करते आए हैं। ट्रड्यू का बयान ऐसे समय आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार पर कनैडियन पीएम को नजरअंदाज करने के आरोप लग रह हैं। राजनीतिज्ञ विशेषज्ञों के मुताबिक खालिस्‍तान और अलग पंजाब की मांग को समर्थन देने की वजह से कनाडा के पीएम को भारत में ठंडे स्‍वागत का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

justin-trudeau-in-india.jpg

कैबिनेट के मंत्री भी अखंड भारत को मानते हैं
पीएम ट्रड्यू अपने पूरे परिवार समेत मुंबई पहुंचे हैं और यहां के होटल ताज में रूके हैं। ट्रड्यू ने कहा कि कनाडा का रुख भारत को लेकर बिल्‍कुल भी नहीं बदला है। आज भी कनाडा एक भारत की विचारधारा को मानता है। कनाडा प्रेस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है और इसमें ट्रड्यू यह कहते हुए नजर आ रहे हैं उनके देश ने हमेशा से से हिंसा और नफरत भरी बातों को खारिज किया है। इसके अलावा ट्रड्यू ने यह भी कहा है कि उनका देश चरमपंथ को खत्‍म करने के लिए अपने फैसले पर अडिग है। साथ ही ट्रड्यू ने यह भी साफ कर दिया है कि उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री भी अखंड भारत की नीति का समर्थन करते हैं। सभी मंत्री इस बात को मजबूती से मानते हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे। ट्रड्यू का बयान पंजाब के मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह की उस जानकारी के बाद आया जिसमें उन्‍होंने बुधवार को कनाडा के पीएम से मिलने की पुष्टि की थी।

कैप्‍टन अमरिंदर ने लगाए हैं गंभीर आरोप
कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पीएम जस्टिन ट्रड्यू की कैबिनेट में शामिल दो मंत्रियों डिफेंस मिनिस्‍टर हरजीत सिंह सज्‍जन और इंफ्रस्‍ट्रक्‍चर मिनिस्‍टर अमरजीत सोही पर खालिस्‍तानी आतंकियों के साथ जुड़े होने का आरोप लगाया था। पिछले वर्ष कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कनाडा के डिफेंस मिनिस्‍टर हरजीत सिंह सज्‍जन से मिलने से साफ इनकार कर दिया था। कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने आउटलुक मैगजीन को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि उनके पास अपनी बात को साबित करने के सारे सुबूत हैं। वहीं कैप्‍टन के इस आरोप को सज्‍जन ने पूरी तरह से खारिज कर दिया था। सात फरवरी को सज्‍जन की ओर से कहा गया था कि कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के आरोप काफी आक्रामक हैं और बिल्‍कुल ही बकवास हैं। सज्‍जन ने बताया कि पीएम मोदी और पीएम ट्रड्यू की जब मुलाकात हुई थी तो कनैडियन पीएम ने साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी और सरकार एक संगठित भारत का समर्थन करते हैं। लेकिन उनका देश हर किसी को अभिव्‍यक्ति की आजादी देता है जो किसी भी तरह से कानून के खिलाफ नहीं है।

यह भी पढ़ें-कनैडियन पीएम की फीकी मेहमाननवाजी की ये हैं असली वजहें!यह भी पढ़ें-कनैडियन पीएम की फीकी मेहमाननवाजी की ये हैं असली वजहें!

Comments
English summary
Canadian Prime Minister Justin Trudeau says Canada supports the policy of an United India in Mumbai.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X