क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA-NRC: प्रदर्शनकारियों ने इंडिया गेट पर नागरिकता का सबूत न दिखाने की खाई कसम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता (संशोधन) कानून यानी की सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन देशभर में जारी है। बुधवार को राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट पर विभिन्न यूनिवर्सिटी के छात्र और प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए। इस दौरान उन्होंने सीएए के खिलाफ सामूहिक शपथ लिया, साथ ही संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी। इस बीच छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने 'कागज नहीं दिखाएंगे' और 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे भी लगाए।

Recommended Video

CAA-NRC: प्रदर्शनकारियों ने India Gate पर नागरिकता का सबूत न दिखाने की खाई कसम | वनइंडिया हिंदी
छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने ली शपथ

छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने ली शपथ

गौरतलब है कि सीएए और एनआरसी का देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध हो रहा है। लोग सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। दिल्ली के भी कई इलाकों में सीएए और एनसीआर के विरोध में प्रदर्शन जारी है। इंडिया गेट पर पिछले कई दिनों से छात्र और प्रदर्शनकारी एकत्र होकर सीएए का विरोध कर रहे हैं। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और सामूहिक संकल्प भी लिया। विरोध कर रहे छात्रों और प्रदर्शनकारियों ने शपथ में कहा कि, हम भारत के युवा एनआरसी, सीएए और एनपीआर लागू करने के खिलाफ सरकार से लड़ने का संकल्प लेते हैं।

नहीं दिखाएंगे नागरिकता का दस्तावेज

नहीं दिखाएंगे नागरिकता का दस्तावेज

अपनी शपथ में प्रदर्शनकारियों ने आगे कहा कि भारत के आम लोग विशेषकर गरीब, अल्पसंख्यक और अन्य को परेशान करने, निशाना बनाने और उन्हें नागरिकता से वंचित करने के लिए सीएए-एनपीआर-एनआरसी लाया गया है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने अपनी नागरिकता साबित करने के लिए किसी भी तरह के दस्तावेज सरकार को नहीं दिखाने का भी संकल्प लिया। प्रदर्शनकारियों ने भारत विरोधी और संविधान विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ने का प्रण लिया और देशवासियों को भी दस्तावेज न दिखाने के लिए राजी करने का संकल्प लिया है।

सीएए और एनआरसी के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च

दूसरी तरफ दिल्ली के जामिया नगर में बुधवार की शाम जामिया मिलिया इस्लामिया के एलुमनी एसोसिएशन ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ कैंडर मार्च निकाल कर कानून का विरोध किया। वहीं दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में युवाओं ने नए साल के स्वागत के लिए पार्टी में जाने की बजाय राष्ट्रीय गान को चुना। यहां युवाओं सहित लगभग हर उम्र के लोगों ने सीएए का विरोध करते हुए राष्ट्रीय गान गाकर नया साल मनाया। ठंड से बचने के लिए कुछ लोग चाय पीते हुए भी दिखे। प्रदर्शनकारियों में कुछ तिरपान तो कुछ खुले आसमान के नीचे खड़े रहे। कुछ के हाथ में तिरंगा भी देखा गया।

यह भी पढ़ें: कोटा: 48 घंटे में 9 और बच्चों ने तोड़ा दम, दिसंबर में अब तक 100 शिशुओं की मौत

Comments
English summary
CAA-NRC Protesters swear not to show proof of citizenship at India Gate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X