ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक ने दी बीजेपी नेताओं को चुनौती, अगर मैं वसूली का दोषी तो फांसी पर टांग दो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। बीजेपी नेताओं को खुली चुनौती देते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर वो मुझे कट मनी का दोषी पाते हैं तो सीधे फांसी पर चढ़ा दें।

मिनाजपुर साउथ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वे लोग (बीजेपी वाले) रोज-रोज 'भाइपो-भाइपो और तोलेबाज' कहकर मुझे बदनाम करने की कोशिश करते हैं लेकिन सीधे मेरा नाम नहीं लेते। उन्होंने कहा, "वे रोज मुझ पर हमला कर रहे हैं। वे कहते हैं कि जबरन भतीजे को हटाओ। मैंने पहले भी यह कहा है और मैं यहां कैमरों के सामने फिर से यही कह रहा हूं।
यदि आप यह साबित कर सकते हैं कि मैं जबरन वसूली में शामिल हूं और यदि आप साबित कर सकते हैं कि मैं किसी गलत काम में शामिल हूं, तो आपको ईडी और सीबीआई को भेजने की जरूरत नहीं है। सार्वजनिक रूप से फांसी के फंदे पर चढ़ा दो, मैं मौत को गले लगा लूंगा।"
VIDEO: अमेरिका में हिंसक झड़प के बीच दिखा तिरंगा, वरुण गांधी ने पूछा ये सवाल