क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना संकट में 'भाईजान' ने फिर बढ़ाया मदद का हाथ, 25 हजार लोगों के बैंक अकाउंट में डालेंगे पैसे

Google Oneindia News

मुंबई, मई 08: कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में बेलगाम हो रही है। रोजाना 4 लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं। वहीं मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में राज्य की सरकारों ने संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए अपने हिसाब के सख्त पाबंदियां लगा दी है, जिसके तहत ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। महाराष्ट्र में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं, यहां संपूर्ण लॉकडाउन जारी है। ऐसे में मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री पर इसका बड़ा असर पड़ा है। फिल्म उद्योग से जुड़े रोजी-रोटी कमाने वालों पर इस वक्त संकट गहरा गया है, जिसके बाद एक बार फिर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

Recommended Video

Salman Khan ने Corona Worriors को पहुंचाए Food Packet, पहले खुद किया टेस्ट | वनइंडिया हिंदी
25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की करेंगे मदद

25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की करेंगे मदद

एक्टर सलमान खान ने पिछले साल भी कोरोना महामारी के दौरान में लगाए गये लॉकडाउन में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों श्रमिकों की आर्थिक मदद की थी। अब फिर एक बार उन्होंने 25 हजार दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने का ऐलान किया है। खबरों के मुताबिक सलमान खान 25,000 वर्करों के बैंक खाते में 1500 रुपए के हिसाब से टोटल 3.75 करोड़ रुपये की मदद करेंगे। जिससे इस कोरोना की दूसरी लहर में उनकी कुछ आर्थिक सहायता हो सकें, क्योंकि इस वक्त शूटिंग का काम पूरी तरह से रुका हुआ है और हजारों श्रमिक आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं।

सलमान ने मांगी बैंक अकाउंट की डिटेल

सलमान ने मांगी बैंक अकाउंट की डिटेल

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज के रजिस्टर्ड दैनिक वेतन भोगी श्रमिक यानी दिहाड़ी मजदूरों के बैंक खाते की डिटेल के लिए सलमान खान ने FWICE से संपर्क किया है। FWICE ने सलमान खान की टीम के साथ वर्कर्स की बैंक खातों की जानकारी शेयर की है। बता दें कि इससे पहले फेडरेशन ने सलमान खान को 26,000 श्रमिकों की बैंक के डीटेल्स भेजी थी। अब फिर एक बार सलमान खान उन मजदूरों के लिए आगे आए हैं, जो छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा करते हैं। जिनमें लाइटमैन, स्पॉट बॉय, मेक-अप आर्टिस्ट, स्टंटमैन, जूनियर आर्टिस्ट शामिल हैं।

'भाईजान' ने की खाने की भी व्यवस्था

'भाईजान' ने की खाने की भी व्यवस्था

इसके अलावा सलमान खान कोविड संकट के दौरान लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं। वो फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के लिए खाने के पैकेट बांट रहे हैं। सलमान की बींग हैंग्री नाम के फूड ट्रक्स लोगों को खाना खिला रहे हैं। यह खाना खासकर उन लोगों के लिए है, जो मुंबई में सड़कों पर रहते हैं या फिर फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं।

'राधे' की कमाई से होगी कोरोना के लिए मदद

'राधे' की कमाई से होगी कोरोना के लिए मदद

वहीं सलमान खान और जी एंटरटेनमेंट ने कोविड के मद्देनजर राहत देने के लिए अपनी अगली फिल्म 'राधे' की कमाई का एक हिस्सा दान करने का ऐलान किया है। सलमान खान फिल्म्स और मनोरंजन कंपनी जी ने राहत के काम के लिए गेटइंडिया के साथ साझेदारी की है। इस मदद से ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटिलेटर जैसे चिकित्सा उपकरणों की खरीद में मदद मिलेगी। फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।

बॉलीवुड के 'मसीहा' सलमान खान

बॉलीवुड के 'मसीहा' सलमान खान

आपको बता दें कि सलमान खान शुरू से ही जरूरतमंदों के लिए मसीहा रहे हैं। उनकी तरफ से कई बॉलीवुड स्टार्स की मदद की खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने भी अपनी मां के इलाज के लिए सलमान को थैंक्स बोला था। इसके अलावा सलमान की बिंग हुमन के जरिए नेक काम करते रहते हैं। वहीं अगर सलमान के वर्क फ्रंट की बात करें तो 13 मई ईद पर उनकी फिल्म 'राधे' रिलीज होगी। फिर उनके पास 'टाइगर-3' भी है। इसके अलावा शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो करते नजर आएंगे।

Yash Raj Films का सराहनीय कदम, इंडस्ट्री से जुड़े 30 हजार वर्कर्स को देंगे कोरोना 'कवच'Yash Raj Films का सराहनीय कदम, इंडस्ट्री से जुड़े 30 हजार वर्कर्स को देंगे कोरोना 'कवच'

Comments
English summary
bollywood news salman khan help film industry 250000 workers with money
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X