क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म निर्देशक राकेश रोशन पर हमला करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार

पुलिस को अपने मुखबिरों से खबर मिली कि सुनील गायकवाड़ ठाणे में पारसिक सर्कल इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिग्गज फिल्म निर्देशक राकेश रोशन पर साल 2000 में हुए हमले में शामिल शार्प शूटर को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया शार्प शूटर को ठाणे इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया शार्प शूटर सुनीव वी. गायकवाड़ पैरोल तोड़ने के बाद पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। पुलिस को शुक्रवार को अपने मुखबिरों से खबर मिली कि सुनील गायकवाड़ ठाणे में कलावा के पारसिक सर्कल इलाके में छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे धर-दबोचा।

मर्डर और मर्डर के प्रयास के 18 मामले दर्ज

मर्डर और मर्डर के प्रयास के 18 मामले दर्ज

सेंट्रल क्राइम यूनिट के सीनियर इंस्पेक्टर अनिल होनराव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'हमें खबर मिली थी कि गायकवाड़ पारसिक सर्कल इलाके में छिपा है, जिसके बाद हमने उसने पकड़ने के लिए जाल बिछाया और गिरफ्तार कर लिया। गायकवाड़ के ऊपर मर्डर के 11 और हत्या की कोशिश की 7 मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला बॉलीवुड निर्देशक राकेश रोशन पर साल 200 में हमले का भी है।'

राकेश रोशन पर हुई थी 6 राउंड फायरिंग

राकेश रोशन पर हुई थी 6 राउंड फायरिंग

अनिल होनराव ने बताया, 'साल 2000 के जनवरी महीने में मुंबई के सांताक्रूज इलाके में राकेश रोशन अपने ऑफिस के बाहर खड़े थे, तभी उनके ऊपर हमला हुआ था। हमलावरों ने राकेश रोशन के ऊपर 6 राउंड फायरिंग की, जिनमें से दो गोली उन्हें लगी थी। सुनील गायकवाड़ इस हमले में शामिल था। फिलहाल हत्या के एक मामले में उम्रकैद की सजा मिलने के बाद गायकवाड़ नासिक सेंट्रल जेल में बंद था। इसी साल 26 जून को 28 दिन की पैरोल लेकर गायकवाड़ जेल से बाहर निकला था। पैरोल खत्म होने के बाद उसे वापस जेल लौटना था, लेकिन वो फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में थी।'

अली बुदेश और सुभाष सिंह ठाकुर गैंग से जुड़ा था गायकवाड़

अली बुदेश और सुभाष सिंह ठाकुर गैंग से जुड़ा था गायकवाड़

पुलिस के मुताबिक, साल 1999 और 2000 में सुनील गायकवाड़ जुर्म की दुनिया में काफी एक्टिव था और उसने कई वारदातों को अंजाम दिया। गायकवाड़ महाराष्ट्र में अली बुदेश और सुभाष सिंह ठाकुर जैसे कुख्यात गिरोहों से भी जुड़ा रहा। इसी दौरान गायकवाड ने नासिक में एक डकैती भी की, जिसमें उनसे पुलिसकर्मियों के ऊपर भी फायरिंग की।

ये भी पढ़ें- दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करने पर DU के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दिल्ली के आदर्श नगर का मामलाये भी पढ़ें- दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करने पर DU के छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दिल्ली के आदर्श नगर का मामला

Comments
English summary
Bollywood Director Rakesh Roshan Sharpshooter Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X