क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#MeToo पर अमित शाह का बड़ा बयान, कहा- एमजे अकबर पर लगे आरोपों की होगी जांच

Google Oneindia News

Recommended Video

#MeToo Campaign पर Amit Shah बोले, 'MJ Akbar पर लगे आरोपों की जांच होगी' | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। देश में चल रहे #MeToo कैंपेन के बाद विवादों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एमजे अकबर की मुश्किलें लगातार बढ़ती नजर आ रही हैं। अमित शाह ने कहा है कि एमजे अकबर पर लगने वाले आरोपों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही शाह ने यह भी कहा कि यह भी देखना पड़ेगा कि मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों में कितनी सत्यता है। बता दें कि अभी तक एमजे अकबर पर 4 महिलाओं ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

 हमें उस शख्स के पोस्ट की सत्यता जांचनी होगी, जिसने आरोप लगाए हैं

हमें उस शख्स के पोस्ट की सत्यता जांचनी होगी, जिसने आरोप लगाए हैं

शुक्रवार को एमजे अकबर पर लगे आरोपों पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि, देखना पड़ेगा कि यह सच है या गलत। हमें उस शख्स के पोस्ट की सत्यता जांचनी होगी, जिसने आरोप लगाए हैं। आप मेरा नाम भी इस्तेमाल करते हुए कुछ भी लिख सकते हैं। हालांकि उन्होंने जांच की बात पर यह कहा, 'इस पर जरूर सोचेंगे। यौन शोषण के आरोपों से घिरे एमजे अकबर पर बीजेपी के शीर्ष नेता का ओर से यह पहली प्रतिक्रिया है।

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अविश्वसनीय आरोप लगाए जा सकते हैं

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अविश्वसनीय आरोप लगाए जा सकते हैं

अमित शाह ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अविश्वसनीय आरोप लगाए जा सकते हैं। लेकिन उनके इस बयान ने भाजपा में एक बहस शुरू करने का काम जरूर किया है। शाह ने साफ किया है कि एमजे अकबर पर लगे आरोपों के बाद एक नकारात्मक संदेश जा रहा है और पार्टी इसे लेकर चिंतित है। वहीं केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण राज्यमंत्री रामदास अठावले का कहना है कि अकबर को इस्तीफा दे देना चाहिए यदि उनके खिलाफ लगे आरोप सही पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अकबर का पक्ष सुनना भी जरूरी है।

<strong>भाई साजिद पर यौन शोषण के आरोपों पर बोलीं फराह खान, उसने किया तो भुगतेगा, मैं पीड़िता के साथ</strong>भाई साजिद पर यौन शोषण के आरोपों पर बोलीं फराह खान, उसने किया तो भुगतेगा, मैं पीड़िता के साथ

सरकार ने चार सदस्यी समिति गठन का दिया आदेश

सरकार ने चार सदस्यी समिति गठन का दिया आदेश

अमित शाह का यह बयान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के #MeToo अभियान को समर्थन देने के बाद आया है। इस मुद्दे पर मोदी सरकार के मंत्री के घिरने के बाद बीजेपी की ओर से कोई भी बड़ा नेता बयान देने से बच रहा था। वहीं विपक्षी राजनीतिक दल एमजे अकबर के इस्तीफे की मांग कर रहे है। शुक्रवार को इस बारे में केंद्रीय ​महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा, इस समिति में सेवानिवृत्त जजों और कानूनी मामलों के विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा। यह समिति आरोपों की जांच करेगी और फिर इन पर सुनवाई भी करेगी।

<strong>Me Too: रेप का आरोप लगाने वाली विंता नंदा पर आलोक नाथ ने ठोका मानहानि का मुकदमा</strong>Me Too: रेप का आरोप लगाने वाली विंता नंदा पर आलोक नाथ ने ठोका मानहानि का मुकदमा

Comments
English summary
bjp president Amit Shah speaks on Me Too, says will look into allegations against MJ Akbar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X