क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हर बूथ पर किस जात के कितने वोटर, भाजपा ने जल्द से जल्द सूची तैयार करने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के राजनीतिक दल लाख दावा कर लें की वो जात की राजनीति को महत्वपूर्ण नहीं मानते हैं लेकिन सच्चाई ये है कि इस देश में जात बिरादरी और धर्म के नाम पर ही सबसे ज्याद राजनीति होती है। किस इलाके में कौन सी जाति का समीकरण क्या है चुनाव में सबसे ज्यदा इस बात को ही राजनीतिक दल ध्यान में रखते हैं और इसी के गुणा भाग के हिसाब से टिकटों का भी बंटवारा होता है। इस अंक गणित से कोई राजनीतिक दल अछूता नहीं है। सभ्य भाषा में इसे हमारे राजनीतिक दल 'सोशल इंजीनियरिंग' का नाम देते हैं लेकिन ये राजनीति हमारे देश में असल मुद्दों की राजनीति को भाटका रही है। 2019 का लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है सभी दल अलग-अलग समीकरणों को लेकर अपनी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। बड़े नेता मंदिर मस्जिद में सजदे कर रहे हैं तो वहीं निचले स्तर पर जात बिरादरी का भी गुणा भाग चल रहा है। बीजेपी पहले से उत्तर प्रदेश और मध्यप्रेदेश में मंदिरों, मठों, महंत और पुजारियों के आंकड़े जुटाने में लगी है तो वहीं अब उसने बूथ स्तर पर विभिन्न जातियों के मतदाताओं का डेटा भी इकट्ठा करने के लिए कहा है।

bjp
जाति का देखो समीकरण
बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को एक फॉर्म जारी किया है जिसके जरिए पार्टी ने ये जानकारी इकट्ठा करने को कहा है कि किस बूथ पर किस जाति के कितने मतदाता हैं। पार्टी इस जानकारी को जल्द से जल्द एकत्र करना चाहती है ताकि वो इस हिसाब से अगली रणनीति तैयार कर सके।

हर बूथ का होगा डेटा

हर बूथ का होगा डेटा

इस फॉर्म के जरिए पार्टी ने देश भर के चुनावी बूथों से जानकारी मांगी है। हर बूथ पर सामाजिक समीकरण के बारे में डेटा हासिल करना होगा। पार्टी हर बूथ से हर जाति के बारे में डेटा चाहती है जिसमें उस जाति का नाम और उस विशेष जाति के वोटों की कुल संख्या तक शामिल होगी। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि बूथ समितियों ने अपने कार्यकर्ताओं को इन आंकड़ों को इकट्ठा करने को कह दिया है और इसके बाद इन्हें पार्टी के प्रदेश कार्यालय में भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ें:- DIAL FIR: अब उत्तर प्रदेश में फोन से भी दर्ज हो सकेगी FIR

डेटा से बनेगी रणनीति

डेटा से बनेगी रणनीति

सूत्रों ने कहा कि इस डेटा के आधार पर ये निर्णय भी लिया जा सकेगा की किन चुनिंदा क्षेत्रों में कौन चुनाव प्राचार करेगा। हालांकि टिकटों के बंटवारे के बार में कहा जा रहा है कि इसमें कई और फैक्टर देखे जाएंगे। सूत्रों ने कहा कि एक बार जब इन आंकड़ों को एकत्रित कर लिया जाएगा उसके बाद विश्लेषण होगा और पार्टी कार्यकर्ता इन मतदाताओं से संपर्क करेंगे। उत्तर प्रदेश में 1.60 लाख बूथ हैं और इसी तरह अन्य राज्य में भी राज्य के आकार के अनुसार बूथों की संख्या हैं। इसलिए हर राज्य इस तरह से डेटा तैयार करेगा जिससे कार्यकर्ता परिचित लोगों के जरिए लोगों से संपर्क कर सकें।

बनेंगे नए सदस्य

बनेंगे नए सदस्य

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि इससे पार्टी को नई रणनीति बनाने में मदद मिलेगी क्योंकि इस वक्त अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम पारित होने के बाद जाति समीकरण जबरदस्त तरीके से बदलते दिख रहे हैं। पार्टी ने हर बूथ पर अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी / एसटी के 10 नए सदस्य बनाने के लिए भी कहा है। पार्टी अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में भी बूथ स्तर पर काम करने की रणनीति पर काम कर रही है।

ये भी पढ़ें:- अखिलेश ने सपा-बसपा गठबंधन पर दिए नए संकेत, पीएम मोदी से मांगा बर्थडे रिटर्न गिफ्ट

Comments
English summary
BJP plans to collect caste data at every booth in the country
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X