क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: रावत सरकार का 1 साल, अब तक ले चुके हैं 6100 करोड़ का कर्ज

Google Oneindia News

देहरादन। उत्तराखंड में त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार को अस्तित्व में आज एक साल पूरा हो गया। इस अवसर पर सूबे में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सीएम रावत ने अपने एक साल पूरे होने पर राज्य की जनता के लिए कई योजनाओं की घोषणा की। वहीं दूसरी ओर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धर्मयुद्ध छेड़ा है। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। भ्रष्टाचार में लिप्त 20 अधिकारी निलंबित किए गए है।

एक साल के कार्यकाल में 6,100 करोड़ का कर्ज

एक साल के कार्यकाल में 6,100 करोड़ का कर्ज

उन्होंने भ्रष्टाचार के खात्मे को लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। साथ ही दावा किया कि प्रदेश में एक वर्ष के भीतर संस्थागत भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाया गया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड को विकसित, पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का जो वादा जनता से किया था, उसके परिणाम सामने हैं। वहीं राज्य बनने से लेकर अब तक उत्तराखंड राज्य पर लगभग 41,000 करोड़ का कर्ज है और इसके अलावा खुद त्रिवेंद्र सरकार भी 6,100 करोड़ का कर्ज अपने एक साल के कार्यकाल में ले चुकी है।

प्रदेश में खत्म किया माफियाराज

प्रदेश में खत्म किया माफियाराज

पांच वर्षों की तुलना में प्रदेश में इस एक वर्ष की अवधि में अपराध, हत्या, मृत्यु की घटनाओं में कमी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आते ही हमने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी है और बेलगाम होते माफिया राज को खत्म किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जिस तरह की मुहिम उनकी सरकार ने छेड़ी है, आज तक सूबे की किसी भी सरकार ने नहीं छेडी। भ्रष्टाचारी राज्य सरकार की सख्ती के कारण कांप रहे हैं। एनएच घोटाले के आरोपियों ने जमीन के मुआवजे में जो कमाई की, उसे वे वापस करने को तैयार हैं।

 जल्द ही राज्य में 27 स्थानों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी

जल्द ही राज्य में 27 स्थानों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं से उनकी चलाई गई भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में साथ देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राज्य में शुरू की गई आॅल वेदर रोड और पहाड़ों में रेल लाइन बिछाने की योजनाओं का स्वागत करते हुए कहा कि जल्द ही राज्य में 27 स्थानों पर हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। सस्ते किराए पर लोग देहरादून से पिथौरागढ़ और अन्य स्थानों पर जा सकेंगे।

Comments
English summary
Trivendra Singh Rawat completes one year in Uttarakhand
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X