क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग तो 1984 के दंगों में हुई

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा और पीएम मोदी को बार-बार निशाने पर लिया। जबकि सरकार का पक्ष रखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर हमला बोला और 1984 के सिख दंगों के मुद्दे को उठाते हुए बड़ा हमला बोला। राजनाथ सिंह ने कहा कि जो लोग मॉब लिंचिंग के मुद्दे को उठा रहे हैं, उन्हें बता दूं कि सबसे बड़ी मॉब लिंचिंग 1984 में हुई थी।

'मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'

'मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'मॉब लिंचिंग की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और राज्य सरकारों से मैंने इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए कहा है। क्या हम चाहते हैं कि पाकिस्तानी रूपी जहनियत हिंदुस्तान में जिंदा रहे? हिंदू पाकिस्तान, हिंदू तालिबान की बात करते हैं, देश को कहां ले जाना चाहते हैं।' वहीं, राजनाथ सिंह के भाषण के दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दिन में दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी। दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर नेतृत्व की चर्चा हो जाए तो समझ लीजिए कि 'गई भैंस पानी में', ऐसे हालात यहां पैदा हो जाएंगे।

'हम कभी अविश्वास प्रस्ताव लेकर नहीं आए'

'हम कभी अविश्वास प्रस्ताव लेकर नहीं आए'

राजनाथ सिंह ने कहा कि 5 साल बाद एक सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है, जब कांग्रेस 10 साल सरकार में थी तो हम अविश्वास प्रस्ताव नहीं लेकर आए। कांग्रेस की सरकार के समय हमने इस बात को समझा कि सरकार के पास जनादेश है और हम कभी अविश्वास प्रस्ताव लेकर नहीं आए। राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं देख रहा हूं कि जिन राजनीतिक दलों ने हमारी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश की है, उनका भी एक दूसरे पर विश्वास नहीं है।'

'नोटबंदी पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया'

'नोटबंदी पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया'

राजनाथ सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भावना का सम्मान जरूरी है, सरकार ने विपक्ष की इच्छा का सम्मान किया है। पहली गैर कांग्रेसी पार्टी को देश में बहुमत मिला है, हमने त्रिपुरा के अंदर भी अपनी सरकार बनाई, देश ने भाजपा पर भरोसा जताया। विपक्ष के गठबंधन पर राजनाथ सिंह ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि नेता की बात आने पर विपक्ष बिखर जाएगा। गृहमंत्री ने कहा कि नोटबंदी पर विपक्ष ने भ्रम फैलाया, नोटबंदी के बाद यूपी और कई राज्यों में हमारी सरकार बनी, यह सरकार पर जनता का भरोसा है।

Comments
English summary
biggest case of mob lynching happened during 1984 Sikh genocide Rajnath Singh during no confidence motion debate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X