Bigg Boss 14: निक्की तंबोली और राहुल वैद्य फिनाले से हुए बाहर, रुबीना-जैस्मिन टॉप 4 की रेस में
मुंबई: Bigg Boss 14 Nikki Tamboli and Rahul Vaidya Gets Evicted: बिग बॉस-14 के फिनाले हफ्ते में निक्की तंबोली और राहुल वैद्य टॉप 4 फाइनलिस्ट की रेस से बाहर हो गए हैं। 5 दिसंबर यानी आज शनिवार को बिग बॉस 14 का फिनाले वीकेंड का वार दिखाया जाएगा। बिग बॉस खबरी के मुताबिक बिग बॉस ने फिनाले रात शो को पूरी तरह से पलट दिया है और एक ही बल्कि दो-दो कंटेस्टेंट को घर से बेघर किया है। खबर है कि बिग बॉस 14 से निक्की तंबोली और राहुल वैद्य को बेघर कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अभिनव शुक्ला और एजाज खान दो फाइनलिस्ट हैं। इसके अलावा रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन टॉप 4 की रेस में शामिल हैं।

ट्विटर हैंडल 'द खबरी' के मुताबिक फिनाले के वीकेंड वार में सबस पहले निक्की तंबोली को इविक्ट किया गया और फिर उसके थोड़े ही देर बाद राहुल वैद्य को घर से बेघर किया गया है। 'द खबरी' ने अपने ट्विटर हैंडल पर 5 दिसंबर की सुबह ट्वीट करते हुए लिखा है कि निक्की तंबोली और राहुल वैद्य इविक्ट हो गए हैं और ये कंफर्म खबर है।

प्रोमो में सलमान ने राहुल से कहा, शो में रहने का मन नहीं है क्या?
5 दिसंबर को दिखाए जाने वाले वीकेंड के वार में सलमान खान राहुल से कहते हैं...क्या राहुल इतनी इच्छा नहीं है अभी घर में रहने की?... जवाब में राहुल...हामी भरते हैं और हां कहते हैं। जिसके बाद सलमान उनसे कहते हैं कि जोश और इंट्रेस्ट की कमी के कारण आपको...। सलमान के इस सवाल पर राहुल सफाई देते हैं लेकिन सलमान उनको ये कहकर चुप करा देते हैं कि अब सफाई देने की जरूरत नहीं है। जिसके बाद सलमान कहते हैं राहुल प्लीज इस घर से बाहर जाइए।
बिग बॉस फिनाले का मतलब ये नहीं है कि शो बहुत जल्द खत्म होने वाला है। इस शो में 5 नए चैलेंजर्स के साथ विकास गुप्ता की एंट्री होने वाली हैष वो 5 नए चैलेंजर्स हैं, राहुल महाजन, अर्शी खान , कश्मीरा शाह, राखी सावंत और मनु पंजाबी। ये छह लोग बिग बॉस-14 के घर में रहेंगे।