क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या एजाज खान को बॉलीवुड में पॉलिटिक्स की वजह से नहीं मिला ज्यादा काम? एक्टर ने कहा- 'मैं फंस गया था...'

क्या एजाज खान को बॉलीवुड में पॉलिटिक्स की वजह से नहीं मिला ज्यादा काम? एक्टर ने कहा- 'मैं फंस गया था...'

Google Oneindia News

मुंबई, 27 जुलाई: अभिनेता और बिग बॉस 14 फेम एजाज खान ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री में 'राजनीति' (पॉलिटिक्स) है या नहीं, इस पर बात की है। एजाज खान ने यह भी बताया कि क्या बॉलीवुड में पॉलिटिक्स की वजह से उन्हें वैसा काम नहीं मिला, जितने के वह हकदार थे। एजाज खान काव्यांजलि और क्या होगा निम्मो जैसे टीवी शो से फेमस हुए थे। उसके बाद उन्होंने जस्ट मैरिड और तनु वेड्स मनु समेत कुछ फिल्मों में काम भी किया है। एजाज खान एक बार फिर से अपनी आने वाली वेब सीरिज सिटी ऑफ ड्रीम्स को लेकर चर्चा में हैं। इसी सीरिज को लेकर रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए एजाज खान ने कहा कि पॉलिटिक्स हर जगह फैली हुई है और उसमें कुछ गलत भी नहीं है।

इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स की वजह से एजाज खान को नहीं मिला एक्सपोजर?

इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स की वजह से एजाज खान को नहीं मिला एक्सपोजर?

क्या एजाज खान को बॉलीवुड में पॉलिटिक्स की वजह वैसा काम नहीं मिला, जितना वो डिजर्व करते थे? रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के इस सवाल पर एजाज खान ने कहा,''मुझे लगता है कि राजनीति हर जगह फैली हुई है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जिस तरह सीनियर इंस्पेक्टर वसीम खान (आने वाली सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स में एजाज खान के किरदार का नाम) समय के साथ खुद नहीं बदल सका और सिस्टम की परिस्थितियों का शिकार हो गया। उसी तरह मैं खुद एजाज खान होने में फंस गया क्योंकि यही एक कारण है कि आपको एक अभिनेता के रूप में भी जीवन में खुद को बदलने की जरूरत है। जितना अधिक आप अपने आप के करीब होंगे, उतना ही आप एक करिदार के करीब होंगे।"

एजाज बोले- मैं बिग बॉस में खुद को 'एक्सप्लोर' करने आया था

एजाज बोले- मैं बिग बॉस में खुद को 'एक्सप्लोर' करने आया था

एजाज खान ने कहा कि उन्होंने पिछले साल बिग बॉस 14 में आने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि वह खुद को 'एक्सप्लोर' करना चाहते थे। एजाज खान ने कहा, ''जिस तरह एसआई वसीम खान सीजन एक में बनाए अपने जाल से खुद को बाहर निकाल रहे हैं, खुद को बदलने की कोशिश करते हैं और खुशहाल व्यक्ति बनने की कोशिश करते हैं, एक ऐसा शख्स जो जीने के एक्साइटेड हो। ठीक मैं अपने करिदार की तरह इस वक्त महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत खुश हूं। मैं भी जिंदगी को अब एक अलग नजरिये से देख रहा हूं और खुश रहता हूं।''

एजाज खान बोले- मैं फंस गया था...

एजाज खान बोले- मैं फंस गया था...

रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने एजाज से पूछा कि क्या उन्हें उतने प्रोजेक्ट नहीं मिले? एजाज खान कहते हैं, '' मैं 'एजाज खान' होने में फंस गया था, या यूं कहें खुद में उलझ गया था। मैं कैरेक्टर में नहीं आ पा रहा था क्योंकि आस पास बहुत पॉलिटिक्स चलती थी। लेकिन ये जरूरी नहीं है कि हमेशा ऐसा हो। ये सब इस बात पर निर्भर करता है कि आप जिसके साथ काम करता चाहते हैं, वो कैसा है।''

ये भी पढ़ें- बिग बॉस-14 के फिनाले से पहले एजाज खान ने बताया क्यों नहीं की शो में वापसी, मेकर्स पर आरोप लगा कहा- दिल टूट गयाये भी पढ़ें- बिग बॉस-14 के फिनाले से पहले एजाज खान ने बताया क्यों नहीं की शो में वापसी, मेकर्स पर आरोप लगा कहा- दिल टूट गया

एजाज खान ने कहा- काम की जगह पॉलिटिक्स पसंद नहीं

एजाज खान ने कहा- काम की जगह पॉलिटिक्स पसंद नहीं

एजाज खान ने कहा, मुझे काम की जगह पर पॉलिटिक्स पसंद नहीं है और मुझे वैसे लोग समझ में भी नहीं आते हैं जो काम पर 'राजनीति' करते हैं। हालांकि मेरे आस पास कोई पॉलिटिक्स करे तो मुझे कोई खास फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि उनके जीवन में इसके लिए न तो जगह है और न ही सहनशीलता।

Comments
English summary
bigg boss 14 fame Eijaz Khan on politics in Bollywood affected his career says I got trapped
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X