क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Cyclone Asani Impact: 26 मार्च तक भुवेश्वर में पारा पहुंचेगा 45 डिग्री , मार्च में ही आग उगलेगा सूरज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 मार्च। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में साइक्लोन 'असानी' ने दस्तक दे दी है, जिसका असर आस-पास के राज्यों में अभी से ही दिखाई पड़ने लगा है। हालांकि इस तूफान के म्यांमार की ओर मुड़ जाने की वजह से इसका बहुत ज्यादा असर ओडिशा पर नहीं पड़ने वाला है लेकिन मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक अगले दो दिनों तक ओडिशा में बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद मौसम में भारी फेरबदल देखने को मिलेगा और तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी।

 26 मार्च तक भुवेश्वर में पारा पहुंचेगा 45 डिग्री

26 मार्च तक भुवेश्वर में पारा पहुंचेगा 45 डिग्री

मौसम विभाग ने कहा है कि भुवनेश्वर में 27 मार्च तक कोई बारिश नहीं होगी और इसलिए 26 मार्च को दिन का तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। जबकि 22 से 26 मार्च के बीच यहां का पारा चालीस के ही आस-पास रहेगा, मौसम विभाग की इस भविष्यवाणी के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि इतनी गर्मी तो मई-जून में होती है और जब अभी ये आलम है तो इन महीनों में गर्मी का क्या हाल होगा?

Weather Updates: मार्च में ही तंग कर रही है गर्मी लेकिन कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानिए दिल्ली का हालWeather Updates: मार्च में ही तंग कर रही है गर्मी लेकिन कई राज्यों में आज होगी बारिश, जानिए दिल्ली का हाल

 पूरे ओडिशा में हीट वेव देखने को मिलेगी

पूरे ओडिशा में हीट वेव देखने को मिलेगी

Indian Institute Of Tropical Meteorology or IITM ने कहा है कि 31 मार्च से 6 अप्रैल तक पूरे ओडिशा में हीट वेव देखने को मिलेगी और सुंदरगढ़, झारसुगुडा, बरगढ़ और बोलांगीर जैसे जिलों में इन दौरान भीषण गर्मी पड़ेगी। मौसम में इस उठा-पटक के पीछे निश्चित रूप से साइक्लोन 'असानी' का ही हाथ है। आपको बता दें कि साइक्लोन 'असानी' इस वक्त कोको द्वीप की ओर बढ़ रहा है। इसके अगले 24 घंटे में बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचने के आसार हैं।

भारी बारिश का अलर्ट जारी

भारी बारिश का अलर्ट जारी

इस साइक्लोन की वजह से अंडमान-निकोबार में भारी बारिश का अनुमान है।चक्रवात के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में जाने से रोका गया है और भारी बारिश का अलर्ट जारी है। हालांकि इसका landfall अंडमान द्वीप में नहीं होगा। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है।

 68 जवानों को पोर्ट ब्लेयर में तैनात किया गया है

68 जवानों को पोर्ट ब्लेयर में तैनात किया गया है

चक्रवात के मद्देनजर सेना के जवानों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया है। द्वीपों के कुछ हिस्सों में दोपहर से ही भारी बारिश शुरू हो गई है। अनुमान के मुताबिक चक्रवात आज तटीय इलाके से टकराएगा, जिसके बाद पहले तेज हवाओं के साथ आंधी आएगी और यह प्रबल होकर चक्रवातीय तूफान में बदल जाएगा और बहुत तेज बारिश होगी। एनडीआरएफ के कुल 68 जवानों को पोर्ट ब्लेयर में और 25-25 को डिगलीपुर, रंगत और हटबे इलाकों में तैनात किया गया है।

Comments
English summary
Bhubaneswar Will Record 45 Deg C On March 26, Severe Heat Wave Alert For Odisha because of Cyclone Asani says IMD. Read All Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X