क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मैं चलकर आया, लेकिन RSS नेता जहाज से दर्शन करने पहुंचे',- राहुल ने केदारनाथ यात्रा का सुनाया मजेदार किस्सा

Google Oneindia News

राहुल गांधी इस वक्त पार्टी की मजबूती के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इस वक्त यात्रा महाराष्ट्र के नांदेड़ में है। बुधवार के बाद उन्होंने यहां पर शुक्रवार को भी एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक कहानी सुनाई। हालांकि, इसके लिए उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से अनुमति भी मांगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह कहानी थोड़ा विवादास्पद भी है।

rahul gandhi bharat jodo yatra

RSS नेता की सुनाई कहानी
जनसभा में कहानी सुनाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह उस वक्त की बात है, जब वे केदारनाथ की यात्रा पर गए थे। राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वह एक आरएसएस के नेता से मिले। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यात्रा से पहले ही मन बना लिया था कि मैं यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर नहीं लूंगा। क्योंकि मैं एक महान तपस्वी का दर्शन करने जा रहा था। ऐसे में उनके दर्शन के लिए 15-16 किलोमीटर पैदल तो चला जा सकता है।

100 किलो वजन था लेकिन टोकरी नौकर लेकर चल रहा था
राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा के दौरान वे एक आरएसएस के नेता से मिले। लेकिन मैं आपको यह कैसे बताऊं कि उनका वजन 100 किलोग्राम था। उनके साथ उनका एक नौकर फल से भरी एक टोकर भी लेकर चल रहा था। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि यह फल वे चढ़ाने के लिए ले जा रहे हैं। लेकिन मैं उनसे यह भी कहना चाहता था कि यह टोकरी आपको लेकर चलनी चाहिए? लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।

RSS नेता ने पूछा आप कैसे यहां आए हैं?
राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस नेता ने मुझसे पूछा कि आप यहां कैसे आए हैं। इस पर मैंने कहा कि मैं पैदल चलकर आया हूं। वहीं, उन्होंने कहा कि वह हेलीकॉप्टर से उड़ कर आए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि पूजा के बाद मैंने उनसे पूछा कि आपने मन्नत में क्या क्या मांगा है? तो उन्होंने कहा स्वास्थ्य? फिर मैंने सोचा कि अगर स्वास्थ्य मांगे होते तो यहां तक चलकर आते? लेकिन मैं यह उनसे कह नहीं सका।

राहुल बोले मैंने उन्हें नहीं बताया कि मैंने भगवान से क्या मांगा?
राहुल गांधी ने दर्शकों को कहा कि उन्होंने वास्तव में भगवान से क्या मांगा था, नहीं बताया। क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास नहीं हो सकता था। हमारे तरीके अलग हैं। लेकिन मैं आपको बता रहा हूं कि मैंने कुछ नहीं मांगा। मैंने सिर्फ हाथ जोड़कर शिव जी को मुझे रास्ता दिखाने के लिए धन्यवाद दिया।

ये भी पढ़ें- IND vs END: बुरी हार से टूटे नजर आए रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ ने दी सांत्वना

English summary
bharat jodo yatra rahul gandhi tell rss leader story during kedarnath yatra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X