क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PM मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान पर राहुल गांधी का तंज, कहा- 'खाने नहीं दूंगा' सिर्फ़ त्रस्त जनता के लिए है

Google Oneindia News

भारत जोड़ो यात्रा का आज 45वां दिन है। राहुल गांधी ने कर्नाटक के रायचूर जिले के येरागेरा गांव से पदयात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कर्नाटक की बोम्मई सरकार पर 40 प्रतिशत कमीशन को लेकर हमला बोला। इसके लिए उन्होंने हाल में वित्तमंत्री सीतारमण की तरफ से डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने वाले बयान को लेकर भी हमला बोला। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'खाने नहीं दूंगा' सिर्फ़ भुखमरी से त्रस्त जनता के लिए है। कर्नाटक की भाजपा सरकार को तो '40% कमीशन' खाने की पूरी छूट है।

rahul gandhi attack PM modi

भ्रष्टाचार को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी की तरफ से पूर्व में दिए गए बयान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कहीं प्रधानमंत्री अब ये न कह दें कि भ्रष्टाचार नहीं बढ़ रहा, बल्कि डबल इंजन को ईंधन कम पड़ रहा! राहुल गांधी का "डबल-इंजन सरकार" से मतलब राज्यों और केंद्र में भाजपा के सरकार से था। इसके जरिए वह कहने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे केंद्र और भाजपा शासित राज्य सार्वजनिक सेवाओं को प्रभावित करते हैं।

अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को भी अड़े हाथ लिया। आपको बता दें कि निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों एक बयान में कहा था कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा है, बल्कि डॉलर ही मजबूत हो रहा है। हालांकि, निर्मला सीतारमण के इस बयान की उस वक्त भी खूब किरकिरी हुई थी।

इससे पहले कांग्रेस ने चलाया था 40 प्रतिशत कमीशन अभियान
कर्नाटक में भी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है। ऐसे में कांग्रेस चुनाव से पहले पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। इसको लेकर बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से 40 प्रतिशत कमीशन नामक अभियान भी चलाया गया था। इस अभियान के तहत कांग्रेस ने जगह-जगह पर सीएम बोम्मई का पोस्टर लगाया था। कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में भाजपा सरकार के दौरान सभी नौकरियों और सरकारी कामों में 40 प्रतिशत कमीशन लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Bharat jodo yatra : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में MP के नेता एक्टिव, हाथ में हाथ थाम चले साथ

English summary
bharat jodo Yatra Rahul Gandhi dig PM Modi corruption policy know what he says
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X