क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू दुनिया का सबसे डायनैमिक शहर, हैदराबाद दूसरे दिल्ली चौथे नंबर पर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल ने अपने एक सर्वे में बेंगलुरू को दुनिया के सबसे डायनेमिक शहर चुना है। इसमें देश की राजधानी दिल्ली चौथे स्थान पर है। जेएलएल ने दुनिया के 20 सबसे डायनेमिक शहरों की लिस्ट जारी की है। निरंतर तेजी के साथ शहरीकरण और मजबूत आर्थिक विकास के लिए इन शहरों को डायनेमिक शहर चुना गया है। मजबूत टेक्नॉलजी और इनोवेशन ईकोसिस्टम के चलते बेंगलुरु दुनिया का सबसे डायनेमिक शहर बना है।

 दिल्ली चौथे नंबर पर

जेएलएल के मुताबिक, बेंगलुरु पहले, हैदराबाद दूसरे, दिल्ली चौथे, पुणे पांचवें, चेन्नई सातवें स्थान पर है। दूसरे टॉप 20 में शामिल देश के अन्य शहरों में कोलकाता 15वें स्थान पर हैं। रैंकिंग में शामिल 20 में से 19 शहर एशिया पैसिफिक से हैं। मंगलवार को ये लिस्ट जारी की गई है।

जेएलएल के इंडिया सीईओ और कंट्री हेड रमेश नायर ने बताया है इस इंडेक्स में सबसे अहम चीज यह है कि इनमें से कई टॉप रैंकिंग वाले शहरों में टेक्नॉलजी और इनोवेशन का मजबूत ईकोसिस्टम है। रियल एस्टेट और अर्थव्यवस्था दोनों की गति को बनाए रखने में टेक्नॉलजी सेक्टर काफी अहम योगदान देता है। उन्होंने कहा कि तेजी से बढ़ते शहर ये शहर भारी मात्रा में विदेशी निवेश को भी आकर्षित करने में सफल रहे हैं। इस सेक्टर में हुए स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से भी विदेशी रियल एस्टेट निवेशकों की यहां दिलचस्पी बढ़ी है और वे यहां मौजूद माकूल हालात का लाभ उठाना चाहते हैं।

नायर ने बताया कि बेंगलुरु और हैदराबाद सूचना एवं प्रौद्योगिकी और स्टार्ट-अप के चलते रैंकिंग में आगे हैं। हैदराबाद निवेश और विकास के चलते सुर्खियों में रहा है। दुनिया की प्रमुख कंपनियों ने यहां निवेश किया है। रियल एस्टेट और नए लांच के मामले में हैदराबाद भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। सिटी मोमेंटम एडिशन में हैदराबाद पिछले साल पहले स्थान पर था। बेंगलुरु दूसरे, पुणे चौथे, कोलकाता पांचवें और दिल्ली आठवें स्थान पर था।

<strong>पश्चिम बंगाल: विवाद के बाद अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में लैंडिंग की इजाजत मिली</strong>पश्चिम बंगाल: विवाद के बाद अमित शाह के हेलीकॉप्टर को मालदा में लैंडिंग की इजाजत मिली

Comments
English summary
world 20 most dynamic cities Bengaluru Hyderabad Delhi in list
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X