क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

27 साल तक जमे हुए भ्रूण से पैदा हुई बच्ची ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, अपनी मां से है सिर्फ डेढ़ साल छोटी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमेरिका के टेनेसी शहर में एक बच्ची ने पैदा होते ही उसके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बन गया। इस बच्ची ने 27 साल पहले जमाए गए एक भ्रूण से पैदा होने का रिकॉर्ड बनाया है। मजेदार बात ये है कि, यह बच्ची अपनी मां से सिर्फ डेढ़ साल छोटी है। 26 अक्टूबर को एम्ब्रयो फ्रीजिंग तकनीक से एक बच्ची का जन्म हुआ। बच्ची का नाम मॉली एवरेट रखा गया। 27 साल पहले फ्रीज कराए कराए गए एम्ब्रयो (भ्रूण) से बच्ची का जन्म हुआ है।

बच्ची ने अपनी बहन का रिकॉर्ड तोड़ा

बच्ची ने अपनी बहन का रिकॉर्ड तोड़ा

सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टेनेसी की रहने वाली मॉली की मां टीना गिब्सन की उम्र 28 साल है। 1992 में एक महिला द्वारा फ्रीज कराए गए भ्रूण को टीना में 12 फरवरी, 2020 ट्रांसप्लांट किया गया। टीना ने 26 अक्टूबर को मॉली को जन्म दिया। मॉली ने अपनी ही सगी बहन ऐमा रेन का रिकॉर्ड तोड़ा है, जो कि 24 साल तक फ्रीज किए गए भ्रूण से 2017 में पैदा हुई थी। इन दोनों बहनों के भ्रूण को अमेरिका के नैशनल एंब्रियो अडॉप्शन सेंटर में एक साथ फ्रीज किया गया था और ये जेनेटिकली एक दूसरे की सगी बहने हैं।

महिला ने 1992 में कराया था फ्रीज

महिला ने 1992 में कराया था फ्रीज

टीना गिब्सन के पति बेंजामिन गिब्सन सिस्टिक फायब्रोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित हैं। इसी वजह से इस दंपति को बच्चे नहीं हो रहे थे। ऐसे में उन्होंने एंब्रोयो एडॉप्शन का प्लान किया। इसके लिए उन्होंने नेशनल एंब्रियो डोनेशन सेंटर में संपर्क किया। टीना ने यह भी बताया कि इस तकनीक की जानकारी मुझे मेरे पिता से मिली थी। जिसके बाद हमने नेशनल एंब्रियो डोनेशन सेंटर में संपर्क किया।

क्या है एम्ब्रयो फ्रीजिंग

क्या है एम्ब्रयो फ्रीजिंग

दरअसल कामकाजी महिलाएं 22 से 28 साल की उम्र में एग्स फ्रीज कराती हैं ताकि भविष्य में देर से भी मां बनना चाहें तो बन सकें। अगर कोई महिला भ्रूण को फ्रीज कराना चाहती है तो उसे पहले डॉक्टर कुछ हार्मोन्स के इंजेक्शन या दवाएं देते हैं। इससे शरीर में एग्स (अंडे) बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है। इनका डेवलपमेंट होने के बाद डॉक्टर्स इन एग्स को बाहर निकाल लेते हैं। इनसे भ्रूण को विकसित करके फ्रीज कर दिया जाता है।

वर्तमान में अमेरिका में तकरीबन एक लाख फ्रीज किए हुए भ्रूण

वर्तमान में अमेरिका में तकरीबन एक लाख फ्रीज किए हुए भ्रूण

अगर महिला चाहे तो केवल एग्स को भी फ्रीज करा सकती है। वह जब भी मां बनना चाहे तो इनका इस्तेमाल कर सकती हैं। कई कपल इस भ्रूण को फ्रीज कराते हैं, ताकि भविष्य में जब मां बनना हो तो इसका प्रयोग कर सकें। इसके अलावा कुछ दंपती इसे डोनेट भी करते हैं, ताकि बांझपन से जूझ रही महिला मां बन सकें। नेशनल एंब्रियो डोनेशन सेंटर के मुताबिक वर्तमान में अमेरिका में तकरीबन एक लाख फ्रीज किए हुए भ्रूण हैं।

दुबई के रेस्त्रां में प्लेट तोड़ती दिखीं सलमान खान की बहन अर्पिता, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEOदुबई के रेस्त्रां में प्लेट तोड़ती दिखीं सलमान खान की बहन अर्पिता, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा VIDEO

Comments
English summary
Baby born from 27 year old frozen embryo in Tennessee US
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X