क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Mahindra APJ Abdul Kalam की किस फोटो को बताते हैं फेवरेट, जानिए, क्यों खास है मिसाइल मैन की ये तस्वीर

Anand Mahindra APJ Abdul Kalam के मुरीद हैं। डॉ कलाम की 91वीं जयंती के मौके पर महिंद्रा ने कलाम की फेवरेट फोटो शेयर की है। उन्होंने कारण भी बताया है। anand mahindra apj abdul kalam favourite photo proples president

Google Oneindia News

Mahindra APJ Abdul Kalam को लाखों लोगों की तरह खुद के लिए भी प्रेरणा मानते हैं। भारत रत्न डॉ कलाम की 91वीं जयंती के मौके पर महिंद्रा ने कलाम की फेवरेट फोटो शेयर की। महिंद्रा ने ये भी बताया कि आखिर क्यों कलाम की यह तस्वीर उनकी फेवरेट है। बता दें कि डॉ कलाम पीपुल्स प्रेसिडेंट यानी जनता के राष्ट्रपति के रूप में लोकप्रिय रहे। सादगी की मिसाल मिसाइल मैन डॉ APJ अब्दुल कलाम का पूरा जीवन प्रेरणा देने वाला है। उनकी जयंती के मौके पर वैश्विक छात्र समुदाय World Students' Day मनाता है।

Recommended Video

APJ Abdul Kalam Birth Anniversary: डॉ कलाम की आज 91वीं जयंती, जानें रोचक बातें | वनइंडिया हिंदी*News
डॉ कलाम की कौन सी फोटो फेवरेट

डॉ कलाम की कौन सी फोटो फेवरेट

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। महिंद्रा ने एक ट्विटर पोस्ट में कलाम की एक तस्वीर साझा की और इसे अपना 'पसंदीदा' बताया। बिजनेस टाइकून ने यह भी बताया कि उन्हें डॉ कलाम की वह तस्वीर वास्तव में क्यों पसंद आई।

आदर्श भविष्य के लिए डॉ कलाम की कोशिश

आदर्श भविष्य के लिए डॉ कलाम की कोशिश

महिंद्रा ने कहा कि भविष्य का रास्ता तैयार करने के लिए एक आदर्श भविष्य के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया। हैशटैग #APJAbdulKalamBirthAnniversary के साथ महिंद्रा ने लिखा कि डॉ कलाम ने भारत की भावी पीढ़ी के लिए भरपूर प्रयास किया। वे देश से बहुत प्यार करते थे।

बच्चों से मिलना डॉ कलाम की आदत

बच्चों से मिलना डॉ कलाम की आदत

बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम भारत के अग्रणी वैज्ञानिकों में से एक थे। उन्होंने कुछ बेस्टसेलिंग किताबें भी लिखीं। 2002-07 के बीच भारत के राष्ट्रपति रहे डॉ कलाम को मिसाइल मैन भी कहा जाता था। उन्हें "पीपुल्स प्रेसिडेंट" भी कहा जाता था क्योंकि सर्वोच्च पद पर होने के बावजूद उन्होंने लोगों, विशेष रूप से छात्रों से मिलना नहीं छोड़ा। बच्चों से उत्साहित होकर मिलने वाले डॉ कलाम की ये एक आदत ऐसी थी जिसे उन्होंने अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी बनाए रखी।

नीचे देखें महिंद्रा का ट्वीट---

डॉ कलाम की आंखें गहरी थीं

डॉ कलाम की आंखें गहरी थीं

आनंद महिंद्रा के मुताबिक, उन्हें डॉ कलाम की जो फोटो सबसे अधिक पसंद है, उसमें डॉ कलाम की आंखें गहरी थीं। महिंद्रा के मुताबिक उनकी फवरेट फोटो में डॉ कलाम की आंखें हमेशा भविष्य की ओर देख रही हैं। महिंद्रा ने तस्वीर को कैप्शन दिया, "पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की मेरी पसंदीदा तस्वीर। वह एक स्पीकर को देख रहे हैं। लेकिन उनकी आंखें हमेशा बहुत दूर देख रही थीं।

डॉ कलाम की जयंती पर जिस फोटो का जिक्र हुआ, नीचे देखें महिंद्रा की फेवरेट फोटो,

भारत रत्न कलाम का योगदान

भारत रत्न कलाम का योगदान

एक एयरोस्पेस वैज्ञानिक के रूप में, भारत रत्न कलाम ने भारत के दो प्रमुख अंतरिक्ष अनुसंधान संगठनों - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के साथ काम किया। स्वदेशी मिसाइलों के विकास और संचालन में उनके काम - अग्नि और पृथ्वी मिसाइल के रूप में जाने जाते हैं। 'भारत के मिसाइल मैन' का खिताब पाने वाले डॉ कलाम ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत में अभूतपूर्व और अविस्मरणीय योगदान दिया है।

ये भी पढ़ें- World Students' Day : भारत रत्न डॉ कलाम ने दुनिया को सिखाया- FAIL मतलब नाकामी नहीं, सीखने में पहला प्रयासये भी पढ़ें- World Students' Day : भारत रत्न डॉ कलाम ने दुनिया को सिखाया- FAIL मतलब नाकामी नहीं, सीखने में पहला प्रयास

Comments
English summary
APJ Abdul Kalam birth anniversary, Anand Mahindra shares favourite photo of Dr APJ Abdul Kalam. Know reason.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X