क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अम्फान तूफान: राष्ट्रपति ने फोन कर दिया समर्थन का आश्वासन, सीएम ममता ने कहा धन्यवाद

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को धन्यवाद देती हूं क्योंकि उन्होंने अम्फान चक्रवात की वजह से संकट के इस अभूतपूर्व समय में बंगाल के लोगों के लिए अपने समर्थन और चिंता को व्यक्त करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मुझे फोन किया। हम बेहद आभारी हैं।

amphan cyclone, amphan, cyclone, west bengal, west bengal cm, mamata banerjee, president, ram nath kovind, chief minister, अम्फान चक्रवात, अम्फान तूफान, तूफान, अम्फान, पश्चिम बंगाल, मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी, राष्ट्रपति, रामनाथ कोविंद

Recommended Video

Cyclone Amphan : PM Modi ने W.Bengal में किया हवाई दौरा,1000 करोड़ की मदद का ऐलान | वनइंडिया हिंदी

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अम्फान तूफान से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकड़ भी साथ दिखे। अम्फान चक्रवाती तूफान के कारण पश्चिम बंगाल में अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है। अम्फान ने ओडिशा से ज्यादा तबाही पश्चिम बंगाल में मचाई है। इस तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस एयरपोर्ट का एक हिस्सा पूरी तरह पानी में डूब गया था। कोलकाता के कई अन्य इलाकों में भी पानी भर गया।

अम्फान से राज्य में कितनी तबाही हुई है, इसका अंदाजा लगा पाने में अभी कुछ समय लगेगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस तूफान को कोरोना से भी बड़ा संकट बताया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां का दौरा करने की मांग की थी। बनर्जी ने कहा था कि अभी हालात ठीक नहीं हैं, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करती हूं कि वह यहां का दौरा करें। मैं भी प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करूंगी। मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं। तूफान ने दक्षिण पश्चिम बंगाल में काफी तबाही मचाई है। हजारों लोगों के घर तबाह हो गए हैं।

राज्य के दो जिले नॉर्थ और साउथ 24 परगना सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। गुरुवार को इन जिलों की हालत सुधारने की बात कहते हुए सीएम बनर्जी ने केंद्र सरकार से राज्य को मदद देने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, 'जल्द ही जीर्णोद्धार का काम शुरू होगा। नॉर्थ और साउथ 24 परगना और कोलकाता का एक बड़ा हिस्सा कल शाम से बड़े पैमाने पर बिजली कटौती का सामना कर रहा है। यहां तक ​​कि टेलीफोन और मोबाइल कनेक्शन भी प्रभावित हुए हैं।'

Cyclone Amphan से हुई तबाही का PM मोदी ने लिया जायजा, सीएम ममता भी रहीं साथ

Comments
English summary
amphan cyclone west bengal cm mamata banerjee said thanks to president ramnath kovind to convey his support
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X