क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सपा-बसपा ने की तैयारी, 5 राज्यों के चुनाव के बाद कर सकते हैं बड़ा ऐलान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस महागठबंधन बनाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय दल बीजेपी के खिलाफ आपस में एकजुट हो रहे हैं। बसपा नेता के मुताबिक, 11 दिसंबर को आनेवाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हो सकता है।

बसपा कांग्रेस औऱ भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी

बसपा कांग्रेस औऱ भाजपा से गठबंधन नहीं करेगी

बीएसपी सुप्रीम मायावती ने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए बीजेपी या कांग्रेस के साथ किसी तरह के संभावित गठबंधन से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ में बीएसपी-जेसीसी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। अपना नाम ना बताने की शर्त पर बीएसपी के एक सीनियर नेता ने कांग्रेस और बीजेपी को गरीब और दलित विरोधी बताते हुए कहा कि, बहनजी (मायावती) ने यह साफ कर दिया है कि बीएसपी चुनावी राज्यों और लोकसभा चुनाव में इन दोनों पार्टियों के साथ किसी तरह का गठबंधन नहीं करेगी।

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद गठबंधन होने की उम्मीद

पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद गठबंधन होने की उम्मीद

बीएसपी के इस नेता ने बताया कि, सीटों के बंटवारे पर एसपी और बीएसपी के बीच बात चल रही है। उन्होंने कहा कि, पांच राज्यों छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव के परिणाम आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन स्वरूप ले सकता है। मायावती ने राज्य इकाई के अपने पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह राज्य के सभी 75 जिलों में बैठक आयोजित करें और सपा-बसपा गठबंधन के बारे में पार्टी कैडर से फीडबैक लें।

<strong>चुनाव बाद भाजपा के साथ जाने के सवाल पर मायावती के सामने क्या बोले अजीत जोगी?</strong>चुनाव बाद भाजपा के साथ जाने के सवाल पर मायावती के सामने क्या बोले अजीत जोगी?

कैडर से सलाह ले रही है बीएसपी

कैडर से सलाह ले रही है बीएसपी

बीएसपी के नेता ने बताया कि, पार्टी के जिला ईकाई के नेताओं को यह निर्देश दिया गया था कि वह अपने कार्यकर्ताओं को बताए कि सपा के साथ गठबंधन का फैसला इसलिए लिया गया है ताकि पार्टी अपने खोए हुए राजनीतिक जनाधार को वापस हासिल कर सके और बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर सके। बीएसपी राज्य इकाई के अध्यक्ष आरएस कुशवाह 60 जिलों में बैठकें पूरी कर चुके हैं। जहां पार्टी पदाधिकारियों को बूथ, सेक्टर, विधानसभा और जिला समितियों का गठन के निर्देश दिए गए हैं।

 प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मायावती को प्रोजेक्ट करने की योजना

प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मायावती को प्रोजेक्ट करने की योजना

मायावती दिसंबर के पहले सप्ताह में सभी समितियों के कामकाज की समीक्षा करेंगीं। नेता ने बताया कि उत्साही बीएसपी कार्यकर्ताओं ने एक गाने को कंपोज किया है, जिसमें अखिलेश- मायावती के गठबंधन को हाईलाइट किया गया है। जो 201 9 के लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के पक्ष में एक लहर पैदा करेगा और मोदी-योगी के जादू की जांचेगा। बीएसपी के एक क्षेत्रीय समन्वयक ने नाम ना छापने की शर्त पर कहा कि बीएसपी 2019 के लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में मायावती को प्रोजेक्ट करने की योजना बना रहा है। कार्यकर्ता ने दावा किया है कि एसपी, जेडी (एस), आईएनएलडी और जेसीसी इसके लिए सहमत हैं।

<strong>राम मंदिर पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा-राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदयिक माहौल गर्माएगा</strong>राम मंदिर पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, कहा-राम मंदिर नहीं बना तो देश में साम्प्रदयिक माहौल गर्माएगा

Comments
English summary
alliance between BSP and SP likely to get rolling after the announcement of assembly polls results in five states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X