क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, केंद्र ने सभी पार्टियों को किया आमंत्रित

संसद के बजट सत्र से ठीक एक दिन पहले केंद्र ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जिसमें सभी दलों से बजट सत्र के दौरान सदन को सुचारु रूप से चलाने के लिए सहयोग करने की अपील की जाएगी।

Google Oneindia News

Parliament Building

All party meeting before budget session: केंद्र सरकार ने संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी पार्टियों के नेताओं से आह्वान किया है। उन्होंने विपक्ष से उम्मीद जताई है कि इस बैठक के दौरान उन सभी मु्द्दों को जिक्र किया जाए, जिसे वे बजट सत्र के दौरान उठाने वाले हैं।

बजट सत्र पहले सर्वदलीय बैठक संसदीय परंपरा के अनुरूप एक एक प्रथागत बैठक होती है। जिसमें सभी दलों को नेताओं का शामिल होते हैं। संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने वाला है। इससे ठीक पहले 30 जनवरी को संसद एनेक्सी भवन में दोपहर में सर्वदलीय बैठक आयोजित होने वाली है। जिसमें केंद्र की ओर से बजट सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की जाएगी।

सर्वदलीय बैठक के समय की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बजट सत्र के आरंभ से पहले ये अहम बैठक होती है। जिसमें सभी विपक्षी दलों से यह भी अपेक्षा की जाती है कि वे उन मुद्दों का उल्लेख करें जो वे सत्र के दौरान उठाना चाहते हैं। बता दें कि सदन में फ्लोर सहयोग की रणनीति बनाने के लिए 30 जनवरी की दोपहर एनडीए फ्लोर के नेताओं की अलग से एक बैठक भी होगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से दिल्ली में मिले सीएम सुक्खू, किन मुद्दों पर हुई चर्चा? राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी से दिल्ली में मिले सीएम सुक्खू, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?

Recommended Video

Republic Day 2023: 26 January से पहले 24 जनवरी किन 3 वजहों से है खास | Constitution |वनइंडिया हिंदी

संसदीय बजट सत्र दो भागों में होगा। बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होगा और 13 फरवरी तक चलेगा। इसमें दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर बहस होगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के साथ समाप्त होगी। जबकि दूसरा भाग 13 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। केंद्रीय बजट 2023-24 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी पूर्ण बजट हो सकता है।

Comments
English summary
All party meeting before parliamentary budget session on 30 January
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X