क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश यादव बोले- विदेश नीति में फेल है मोदी सरकार, दे रही पड़ोसी देशों से टकरावों को जन्म

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार के विदेश नीति में नाकामयाब रहने की बात कही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाने में नाकामयाब रही है और और उसने टकराव को ही जन्म दिया है। अखिलेश ने इसको लेकर ट्वीट किया है 'अच्छी विदेश नीति अच्छे सबंध बनाती है, खास तौर से पड़ोसी देशों से लेकिन वर्तमान सरकार की विदेशी नीति चौतरफा टकराव को जन्म दे रही है. शांति, सहयोग और सह अस्तित्व के सिद्धांत के बिना विकास संभव नहीं होता शायद इसीलिए भाजपा सरकार विकास के मुद्दे पर लगातार असफल होती दिख रही है।'

काम का श्रेय लेने का भी आरोप

काम का श्रेय लेने का भी आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को नोएडा मेट्रो की मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। इस पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि ये सरकार सिर्फ पुरानी सरकारों के काम का क्रेडिट ले रही है, अपना कुछ नहीं कर रही है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, 'अब इस नये राज में, चला नये दोहों का दौर. काम किसी और का, फीता काटे कोई और.' इससे पहले भी अखिलेश भाजपा सरकर पर दूसरी सरकारों के काम का श्रेय लेने की बात कहते हुए 'राम राम जपना पराया काम अपना' को भाजपा का काम कह चुके हैं।

सपा सचिव ने बताया, मेट्रो अखिलेश की योजना

सपा सचिव ने बताया, मेट्रो अखिलेश की योजना

सोमवार को नोएडा में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो रेल का उद्घाटन को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो का जो उद्घाटन हुआ है उसमें नोएड़ा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क तक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने 15 दिसम्बर 2016 को ही कर दिया था। चौधरी ने कहा कि दिसंबर 2016 को दिल्ली मेट्रो के तहत तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बोटैनिकल गार्डन कालिंदी कुंज मेट्रो लाइन का उद्घाटन और नोएडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक की मेट्रो लाइन का शिलान्यास किया था।

भाजपा दूसरे के काम का श्रेय लेने में माहिर

भाजपा दूसरे के काम का श्रेय लेने में माहिर

सपा के राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि भाजपा सरकार का दूसरी सरकारों के काम को अपना बना लेना का रवैया कोई नया नहीं है, वो इस काम के माहिर हैं। काम किसी और का होता है और उस पर बीजेपी अपने नंबर बढ़ा लेती है। चौधरी ने कहा कि लखनऊ में जब मेट्रो रेल का उद्घाटन किया गया तो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का नाम नहीं लिया गया था। ऐसे ही गोरखपुर में एम्स के लिए सपा सरकार ने मुफ्त जमीन दी थी लेकिन सपा का कोई नाम भाजपा सरकार ने नहीं लिया।

मजेंटा मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, कानपुर और आगरा में लाने जा रहे हैं मेट्रोमजेंटा मेट्रो लाइन के उद्घाटन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान, कानपुर और आगरा में लाने जा रहे हैं मेट्रो

Comments
English summary
Akhilesh yadav questions over modi government Foreign Policy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X