मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर अखिलेश का बड़ा बयान
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने आगामी मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी किसी भी गठबंधन से इनकार किया है। अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हमने किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। मध्य प्रदेश के खजुराहो में जब उनसे पूछा गया कि क्या अगले विधानसभा चुनाव में आप किसी पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे तो उन्होंने कहा कि अभी कांग्रेस के साथ मध्य प्रदेश में गठबंधन पर फैसला नहीं लिया गया है।

कर्नाटक में जिस तरह से येदुरप्पा सरकार गिरी उसपर अखिलेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचा लिया, भाजपा विधायकों की हॉर्स ट्रेडिंग कर रही थी। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और लोग भाजपा के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कर्नाटक में भाजपा की सरकार गिर गई उसके बाद पार्टी को उन राज्यों से इस्तीफा दे देना चाहिए जहां वह इसी तरीके से सत्ता में है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में येदुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद जेडीएस-कांग्रेस के गठबंधन की सरकार 23 मई को शपथ लेगी। इस दौरान कुमारस्वामी बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे। आपको बता दें कि शनिवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले जिस तरह से भावुक भाषण देकर येदुरप्पा ने इस्तीफा दिया उसके बाद महज दो दिन के बाद येदुरप्पा की सरकार चली गई।
अधिक मध्य प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!