
गुजरात: आजादी का अमृत महोत्सव का एयरफोर्स ने फिर मनाया जश्न, वडोदरा में हुआ शानदार एयर शो
Airshow Surya Kiran Aerobatic Team Vadodara: आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाते हुए भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने गुजरात के वडोदरा में शानदार एयर शो दिखाया। यह एयर शो दार्जीपुरा स्थित वायु सेना स्टेशन के परेड ग्राउंड के ऊपर आसमान में किया गया। सूर्यकिरण टीम के जंबाज पायलट ने शनिवार को ये एयर शो दिखाया। एयर शो का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है। वीडियो में सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के द्वारा कमाल का एयर शो प्रदर्शित किया गया। जिसको देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे।

सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम ने 4 नवंबर को एयर शो की रिहर्सल भी किया था। यह एयर शो आजादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है। इससे पहले भी सितंबर 2018 के महीने में सूर्यकिरण की टीम वडोदरा आई थी और इस एयर शो दिखाया था।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: As a part of Azadi Ka Amrit Mahotsav, an Air show of Surya Kiran Aerobatic Team (SKAT) of Indian Air Force was organized in the sky above the parade ground of Air Force Station at Darjipura (05.11) pic.twitter.com/UYybgcpSC9
— ANI (@ANI) November 6, 2022
जानिए सूर्यकिरण टीम के बारे में?
बता दें कि सूर्यकिरण टीम भारतीय वायु सेना की नौ विमानों वाली एरोबेटिक टीम है। इसे 1996 में स्थापित किया गया था। शुरुआत में टीम ने 2011 तक एयर शो करने के लिए किरण नामक धीमी ट्रेनर जेट का इस्तेमाल किया। सूर्यकिरण टीम को 2011 के बाद भंग कर दिया गया और 2017 में फिर पुनर्गठित किया गया है। 2017 से सूर्यकिरण टीम एक उन्नत जेट ट्रेनर विमान का उपयोग कर रही है। सूर्यकिरण टीम अब हॉक एमके-132 का उपयोग करती है, जो किरण जेट से अधिक आधुनिक और तेज है।
भारतीय वायु सेना भी अपने पायलटों के प्रशिक्षण के लिए इस उन्नत जेट ट्रेनर का उपयोग कर रही है। दुनिया के कई देशों की वायु सेना के पास एरोबेटिक टीमें हैं। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, इटली, भारत समेत कई देश शामिल हैं। सूर्यकिरण टीम ने न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों के एयर शो में भी प्रदर्शन कर भारतीय वायु सेना की ताकत का प्रदर्शन किया है।