क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश के 90 से अधिक एयरपोर्ट पर MRP रेट में मिलेगा चाय-पानी और स्नैक्स

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए जल्द ही बड़ी राहत मिल सकती है। देशभर में सरकार की देखरेख में संचालित किए जा रहे 90 से ज्यादा एयरपोर्ट पर जल्द ही एमआरपी रेट पर पानी, सस्ते स्नैक्स और चाय भी मिल सकते हैं। क्योंकि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने आदेश दिया है कि एयरपोर्ट पर अलग से ऐसे काउंटर हो जहां पर यात्रियों को एमआरपी दाम पर पैक किया हुआ पानी और स्नैक्स मिलेंगे। दरअसल एएआई ने यह फैसला कई यात्रियों की ओर से मिली शिकायत के बाद लिया है। हालांकि यह सब अगले साल से लागू हो सकता है।

Airports run by govt may offer water and snacks at MRP by separate counter

इसके लिए अगले साल टेंडर भी जारी हो सकता है। लेकिन एएआई का यह आदेश देश के उन बड़े एयरपोर्ट पर लागू नहीं होगा जैसे कि दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कोच्ची एयरपोर्ट शामिल है। क्योंकि इन एयरपोर्ट का संचालन प्राइवेट कंपनियां करती है। एएआई के अधिकारियों ने अपनी पहचान न बताने की शर्त पर बताया कि उन्होंने एयरपोर्ट के डायरेक्टर्स को कहा है कि उन कंपनियों से बात करें जो वहां के फूड कोर्ट का प्रबंधन करती हैं। अधिकारियों ने बताया कि उनसे कहा गया है कि पीने का पानी और स्नैक्स एमआरपी पर उपलब्ध कराएं। चाय और कॉफी को भी 10 रुपए में उपलब्ध कराएं। बता दें कि देश के कुछ बड़े और व्यस्त एयरपोर्ट हैं जैसे कि चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ, पटना, कोलकाता और गुवाहाटी का संचालन और देखरेख सरकार के हाथों में है।

50 रुपए में बिक रहे चाय
यात्रियों ने शिकायत की है कि इम्फाल हवाई अड्डे पर एक कप चाय 50 रुपए में मिल रही है। जबकि गुवाहाटी में केवल ही रेस्टोरेंट संचालित किया जाता है। कोलकाता और लखनऊ में भी यात्रियों की ओर से शिकायत मिली है। इन्ही सब शिकायतों को ध्यान में रखते हुए यह आदेश दिया गया है ताकि यात्रियों को बोझ ना पड़े और उचित मूल्य पर पानी, चाय और स्नैक्स खरीद सकें। इस संबंद में महाराष्ट्र और तेलंगाने सरकार ने आदेश जारी करते हुए एयरपोर्ट के दुकानदारों से कहा कि वे पीने के पानी, पॉपकॉर्न जैसे चीजों को ज्यादा दामों में बेचना बंद करें।

यह भी पढ़ें-अब 200 और 2000 के नोट को लेकर RBI ने अपने नियम में किया बड़ा बदलाव, तत्‍काल प्रभाव से हुआ लागू

Comments
English summary
Airports run by govt may offer water and snacks at MRP by separate counter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X