क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISIS लिंक पर अहमद पटेल ने लिख डाली राजनाथ को चिट्ठी, पढ़िए क्या लिखा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने अपने उपर लगे आरोपों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है। जिस तरह से अहमद पटेल पर आईएसआईएस से संबंध रखने का आरोप लगा है उसके बाद अहमद पटेल ने खुद राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इस मामले की जांच कराने के लिए कहा है। आपको बता दें कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि अहमद पटेल का आईएस के सदस्य के साथ संबंध था। आईएस के सदस्य को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है। एटीएस ने दो संदिग्ध आईएस के सदस्यों को सूरत से गिरफ्तार किया है जिनपर आरोप है कि वह बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहे थे।

चुनावी फायदे के लिए आरोप

चुनावी फायदे के लिए आरोप

जिन दो संदिग्धों को एटीएस ने गिरफ्तार किया है उसमे से एक कासिम स्टिंबरवाला सरदार पटेल अस्पताल जोकि भरूच जिले के अंकलेश्वर में चलता है में बतौर लैब टेक्निशियन काम करता था। इस अस्पताल में अहमद पटेल ट्रस्टी थें। अहमद पटेल ने राजनाथ सिंह को जो पत्र लिखा है उसमे उन्होंने मांग की है कि इस मामले की सर्वोच्छ और निषप्क्ष संस्था से जांच करानी चाहिए। उन्होंने लिखा है कि देश की सुरक्षा किसी राजनीति में नहीं उलझनी चाहिए और निराधार किसी भी राजनीतिक विरोधी पर चुनावी फायदे के लिए आरोप नहीं लगाना चाहिए।

निष्पक्ष जांच की मांग

निष्पक्ष जांच की मांग


गुजरात से कांग्रेस राज्यसभा सांसद अहमद पटेल ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है कि वह चुनाव से पहले राजनीति कर रही है, वह चुनाव से ठीक पहले इस तरह के संगीन आरोप लगाकर राजनीतिक लाभ लेना चाहती है। भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए पटेल ने कहा कि ये लोग आईएस के संदिग्ध के सहारे मुझपर आरोप लगा रहे हैं, किसी भी व्यक्ति पर आरोप किसी कानूनी संस्था या फिर कोर्ट को लगाने का अधिकार है नाकि राजनीतिक दल को।

विजय रूपानी ने मांगा था इस्तीफा

विजय रूपानी ने मांगा था इस्तीफा


बिना जांच करने वाली संस्था का नाम लिए अहमद पटेल ने कहा कि जो भी आरोपी हैं उन्हें धर्म या आस्था से जोड़े बिना सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए। गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया था कि अहमद पटेल का गुजरात में चलने वाले अस्पताल से 1979 से गहरा नाता है, ऐसे में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को इस मामले में जवाद देना चाहिए। इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने अहमद पटेल का राज्यसभा से इस्तीफा मांगा था, क्योंकि जो आतंकी गिरफ्तार हुआ है वह अहमद पटेल के अस्पताल में काम करता था।

कांग्रेस ने किया बचाव

कांग्रेस ने किया बचाव

वहीं कांग्रेस ने अहमद पटेल का बचाव किया है और भाजपा के इस्तीफे की मांग को ठुकरा दिया है। कांग्रेस क वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि मैं इस तरह की मांग को सुनकर चकित हूं, अहमद पटेल अस्पताल के ट्रस्टी थे और उन्होंने 2015 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। चिंदबरम ने कहा कि जो व्यक्ति गिरफ्तार हुआ है वह पिछले ही वर्ष अस्पताल से टेक्निशियन के पद पर भर्ती हुआ था और गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले ही उसने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पॉलिटिक्‍स: राहुल गांधी ने पोस्‍ट किया कुत्‍ते का वीडियो, बीजेपी ने ऐसे दिया जवाब

Comments
English summary
Ahemad Patel writes to Home minister Rajnath Singh to probe his ISIS link. He takes on BJP and other for baseless allegation ahead of polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X