क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA U-17 World Cup का पहला मैच शुरू होने से पहले Greenpeace ने दिल्ली को दिखाया आईना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में अंडर-17 फीफा विश्व कप की तैयारी पूरी हो चुकी है और आज इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इस विश्व कप के पहले मैच से से पहले ही जिस तरह से दिल्ली की हवा में प्रदूषण घुला हुआ है, वह भारत के लिए मुश्किल का सबब बन गया है। पर्यावरण एक्टविस्ट ने भी आज से शुरु हो रहे विश्व कप को लेकर सवाल खड़े किए हैं। अंडर-17 विश्व कप का आयोजन देश के छह शहरों में किया जाएगा, जिसमें नई दिल्ली, नवी मुंबई, गोवा, कोची, गुवाहाटी और कोलकाता शामिल हैं। इन सभी जगहों पर वायु प्रदूषण काफी ज्यादा है और इन सभी जगहों पर प्रदूषण के मुद्दे को एक्टिविस्टस्ट ने उठाया है एक्टिविस्ट का कहना है कि यहां प्रदूषण तय मात्रा से कहीं अधिक है जोकि यहां आने वाले खिलाड़ियों व दर्शकों को काफी नुकसान पहुंचान सकता, यह उनकी सेहत के लिए काफी हानिकारक है।

ग्रीनपीस ने खड़ी की मुश्किल

भारत में एनजीओ ग्रीनपीस ने अपने बयान में कहा है कि इन तमाम शहरों में जहां मैच खेले जाएंगे वहां वायु प्रदूषण काफी ज्यादा है और यहां अक्सर अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन किया जाता है। यही नहीं इन शहरो में से सबसे कम प्रदूषण जिस शहर में है वहां भी विश्व स्वास्थ्य संगन के नियमों का उल्लंघन किया जाता है। इन शहरों में प्रदूषण का स्तर पीएम10 के अनुसार चौबीस घंटे के भीतर 50µg/m3 से अधिक नहीं होना चाहिए।

दिल्ली का प्रदूषण स्तर सबसे अधिक

गुरुवार को दिल्ली की वायु में प्रदूषण तय मात्रा से कहीं अधिक दर्ज किया गया है। यहां वायु प्रदूषण 212 था जोकि काफी खराब श्रेणी में आता है। ग्रीनपीस ने अपने बयान में कहा है कि प्रदूषण की वजह से दिल्ली की स्थिति काफी खराब है और आने वाले समय में सर्दियों में किसान फसल की ठूंठ को जलाएंगे व त्योहारों की वजह से प्रदूषण और अधिक बढ़ेगा यही नहीं मुंबई और कोलकाता में भी अक्टूबर माह में प्रदूषण काफी बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें- FIFA U-17 Match Preview: डेब्यू मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, मजबूत है अमेरिका

Comments
English summary
Ahead of Fifa U-17 World Cup Greenpeace shows mirror to the center. NGO warns about the air population.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X