बुरी खबर: आलिया भट्ट के बाद एक और एक्ट्रेस कोरोना वायरस पॉजिटिव
मुंबई। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैलता हुआ नजर आ रहा है। आम लोगों के अलावा फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब टीवी इंडस्ट्री से एक ऐसी ही बुरी खबर आई है। दरअसल 'नमक इश्क का' फेम एक्ट्रेस मोनालिसा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मोनालिसा के पति विक्रांत सिंह राजपूत ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि अब उनकी पत्नी की तबीयत कैसी है।

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, मोनालिसा का हेल्थ अपडेट देते हुए विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया, 'हां, मोनालिसा की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन किसी तरह का कोई लक्षण नहीं दिखा है। मोनालिसा घर पर ही क्वारंटाइन हैं और डॉक्टरों की बताई हुई दवाएं ले रही हैं। मोनालिसा की तबीयत फिलहाल ठीक हैं, लेकिन लोग जब कोरोना वायरस के बारे में सुनते हैं तो वो हाइपर हो जाते हैं। कुछ लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जबकि कुछ लोग जल्दी ही ठीक हो जाते हैं। मोनालिस अभी ठीक हैं।'
शो के बाकी कलाकार भी कराएंगे कोरोना वायरस टेस्ट
इस बारे में मोनालिस से भी बात करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। गौरतलब है कि मोनालिसा इन दिनों अपने शो 'नमक इश्क का' की शूटिंग में बिजी थीं। मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। बताया जा रहा है कि मोनालिसा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद शो से जुड़े बाकी कलाकार और क्रू मेंबर अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराएंगे। इसके अलावा दोबारा शूटिंग शुरू करने से पहले सेट को भी सैनिटाइज किया जाएगा। आपको बता दें कि मोनालिसा के अलावा अभी तक टीवी इंडस्ट्री से जुड़े करन जोतवानी, अंकित सिवाच, सृष्टि जैन, प्रियल महाजन और अमर उपाध्याय भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने ली कोरोना वैक्सीन, ट्वीट कर बताया- कैसी है अब तबीयत