J&K से हटाया गया आर्टिकल 370 तो खुशी से झूम उठी ये एक्ट्रेस, बोलीं- अब सब ठीक हो गया
नई दिल्ली। हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा एक ऐतिहासिक फैसले में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया गया। इसके बाद से देशभर में कई जगह खुशियां मनाईं गईं तो कई जगह इसका विरोध भी हुआ। ऐसे में सीरीयल मेरे अंगने में की एक्ट्रेस एकता कौल भी काफी खुश दिखाई पड़ीं। दरअसल कश्मीर की रहने वाली एकता ने एक्टर सुमित व्यास से शादी रचाई थी और आर्टिकल 370 के अनुसार उनकी नागरिकता खत्म हो गई थी। लेकिन अब इस धारा के हटा दिए जाने के बाद से एकता को अपनी नागरिकता वापस मिल जाएगी और इस बात से वे बेहद खुश हैं।

'पापा ने सुबह उठाकर कहा- जल्दी टीवी देखो'
एकता ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा कि मेरे पापा ने मुझे सुबह उठाया और कहा जल्दी से टीवी देखो। मैंने जो देखा मैं खुश हो गई। कश्मीर अब वापस मेरे स्टेट हैं। हम सभी इस फैसले पर जश्म मना रहे हैं। बता दें कि एकता का जन्म जम्मू कश्मीर में हुआ है लेकिन साल 2018 में उन्होंने सुमित व्यास से शादी रचा ली जिसके बाद से उनकी नागरिकता छिन गई थी।

'शादी हुई तो लगा जैसे सब कुछ बदल गया'
एकता कौल ने कहा कि शादी के बाद मुझे एहसास हुआ कि जैसे सबकुछ बदल गया। मैं अब कई सारी चीजें नहीं कर सकती हूं। मैं बहुत की चीजों का हिस्सा अब नहीं थी। सबकुछ अचानक बुरी तरह बदल गया था। मैं हमेशा कश्मीर में जमीन खरीदना चाहती थी। मैं वहां हमेशा वापस जाना चाहती थी। लेकिन शादी के बाद ये अचानक से बदल गया था। मैं कश्मीर का हिस्सा नहीं रह गई थी। अब मुझे उम्मीद है चीजें बदल जाएंगी और आखिरकार वह हुआ।

कश्मीरी लड़कियों पर कैसा था धारा 370 का असर
आर्टिकल 370 के अनुसार कश्मीर की कोई भी लड़की यदी बाहरी लड़के के साथ शादी रचाती है तो उसकी कश्मीर की नागरिकता खत्म कर दी जाती है। लेकिन अब आर्टिकल 370 हटने से कश्मीर की महिलाएं भारत या दुनिया के किसी भी पुरुष से शादी करें तो उनकी नागरिकता नहीं छिनेगी। ऐसे में एकता कौल जैसी कश्मीरी लड़की की खुशी वाजिब है।
धारा 370: क्या अब आप आज से जम्मू-कश्मीर में प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं?