क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवाजी की मूर्ति पर की थी कॉमेडी, दोषी पाए जाने पर अग्रिमा जोशुआ के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

Google Oneindia News

मुंबई। स्टैंडअप कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ अगर दोषी पाई जाती हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। इस मामले में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने जानकारी दी है। इससे पहले अग्रिमा को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रेप की धमकी देने वाले यूट्यूबर शुभम मिश्रा को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है। धमकी भरे वीडियो को लेकर एक अन्य व्यक्ति उमेश दादा उर्फ इम्तियाज शेख को भी गिरफ्तार किया गया है। इसे पालगढ़ जिले से गिरफ्तार किया गया है।

agrima joshua video, agrima joshua joke, agrima joshua controversy, agrima joshua, standup comedian, comedian, shubham mishra, shivaji, anil deshmukh, maharashtra, gujarat, shubham mishra arrested, shubham mishra controversy, shubham mishra agrima, shubham mishra deleted video, shubham mishra youtube, shubham mishra case, shubham mishra threat, अग्रिम जोशुआ, अग्रिमा जोशुआ वीडियो, शुभम मिश्रा, छत्रपति शिवाजी, छत्रपति शिवाजी मूर्ति, अग्रिम जोशुआ शुभम, शुभम मिश्रा वीडियो, गुजरात, महाराष्ट्र

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए गृहमंत्री ने कहा, 'कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है। अग्रिमा जोशुआ द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में पहले से दिए गए बयान पर कानूनी सलाह ली जा रही है और अगर वह दोषी पाई जाती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।' मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी, 'मुंबई पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच ने अपमानजनक और धमकी भरे वीडियो पर तुरंत कार्रवाई की, जिसे सोशल मीडिया पर एक अन्य नाम (छद्म नाम) उमेश दादा के नाम से पोस्ट किया गया था। उसे गिरफ्तार कर आईपीसी और आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।'

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अग्रिमा जोशुआ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो बीते साल यानी अप्रैल 2019 का है। वीडियो खार स्थित एक म्यूजिक कैफे का है, जिसे अब हटा लिया गया है। लेकिन फिर भी ये विभिन्न सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अग्रिमा अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की बनने वाली मूर्ति को लेकर मजाक उड़ाती दिख रही हैं। बता दें महाराष्ट्र सरकार ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा बनाने की योजना बनाई है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिवसेना विधायक प्रताप सारणिक ने अग्रिमा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि अग्रिमा जोशुआ ने महान योद्धा का अपमान किया है।

अग्रिमा ने मांगी माफी

अग्रिमा ने अपने वीडियो को लेकर माफी मांगी थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, 'मुझे महान नेता छत्रपति शिवाजी महाराज के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने पर खेद है। महान नेता के अनुयायियों से मैं माफी मगांती हूं, जिनका मैं सम्मान करती हूं। वीडियो हटा दिया गया है।'

शिवाजी मूर्ति कॉमेडी मामला: कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को धमकी देने वाला लड़का गुजरात से गिरफ्तारशिवाजी मूर्ति कॉमेडी मामला: कॉमेडियन अग्रिमा जोशुआ को धमकी देने वाला लड़का गुजरात से गिरफ्तार

Comments
English summary
action likely to be taken against comedian agrima joshua over her remarks on shivaji statue in maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X