क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आमिर ख़ान ने बताया 'लाल सिंह चड्ढा' में 'फ़ॉरेस्ट गंप' के एडल्ट सीन्स का क्या हुआ

आमिर ख़ान की फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्‍त को रिलीज़ होने वाली है. ये हॉलीवुड की फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप की रीमेक है जिसमें कई एडल्ट सीन भी थे.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

पिछले कुछ महीनों से बॉलीवुड की कई फ़िल्में रिलीज़ हुईं लेकिन चलीं बेहद कम. मगर अभिनेता आमिर ख़ान इसे सही नहीं मानते.

मुंबई में एक प्रेस वार्ता में आमिर ने कहा, "ऐसी बात नहीं हैं कि फ़िल्में अब नहीं चल रही हैं. गंगूबाई, भूल भुलैया 2, कश्मीर फाइल्स, पुष्पा, आरआरआर, ये सभी फिल्में चलीं."

Aamir Khan reveals about scenes of Forrest Gump in Lal Singh Chaddha

आमिर ख़ान का कहना है कि इन फ़िल्मों ने 100 करोड़ रुपये से ऊपर का धंधा भी किया.

वो इन फ़िल्मों के ना चलने को लेकर कही जाने वाली बातों के पीछे एक और वजह बताते हैं, और वो है ओटीटी.

आमिर कहते हैं, "लोगों को लगता है कि अगर मैं थोड़ा और रूक जाऊंगा, तो घर में देख लूंगा."

उन्होंने का कि जिन फ़िल्मों की चर्चा होती है उसे दर्शक थिएटर में ज़रूर देखने आते हैं, और इसी वजह से उन्होंने अपनी फ़िल्मों के लिए अलग रणनीति बनाई है.

वो कहते हैं, "मैं अपनी फ़िल्म छह महीने से पहले नहीं लाऊंगा ओटीटी पर. मैंने थिएटर के लिए फ़िल्म बनाई है. मैं चाहता हूं कि लोग थिएटर जाकर फिल्म देखें. ओटीटी के लिए जब कुछ बनाना होगा और मौक़ा मिलेगा, तो मैं जरूर करूंगा. ओटीटी में किश्तों पर काम करने का मजा आता है. लेकिन मैं एक फिल्म बना रहा हूं तो चाहूंगा कि सिनेमा के लिए बनाऊं."

सबसे बड़ी फ़िक्र, लोग थिएटर तक आएं

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' ट्रेंड हो रहा है, जिससे आमिर थोड़े परेशान भी हैं.

वो कहते हैं, ''मुझे बस एक ही फ़िक्र लगी रहती है कि इतनी मेहनत से हमने फ़िल्म बनाई है और अब लोगों से उम्मीद है कि वो फ़िल्म देखने थिएटर तक आएँ.'

57 की उम्र में 18 साल के युवा का रोल निभाने की चुनौती

पिछले 30 साल से अलग-अलग किरदार निभाने वाले आमिर ख़ान का मानना है कि लाल सिंह चड्ढा उनकी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल किरदार रहा है.

उन्होंने कहा,"ये एक हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है. इसे बनाने में हमारे लिए सबसे बड़ी मुश्किल थी इसकी कहानी जिसके लिए हमने फ़िल्म को कई जगहों पर शूट किया. फ़िल्म में मेरा जो दौड़ने वाला सीन है उसे ही शूट करने में मुझे दो महीने लग गए. पूरी फ़िल्म हमने घूमते हुए ही निकाली, इस फ़िल्म का कोई भी हिस्सा एक जगह पर नहीं शूट हुआ है.''

वो आगे कहते हैं, '' दूसरा संघर्ष था मेरी उम्र. मैं आज 57 की उम्र का हूँ लेकिन जो किरदार दिखा रहा हूँ वो कभी 18 साल का कभी 22 साल का, फिर 30 फिर कभी 40 और कभी 50 का. हर उम्र को दिखाया गया है. मैं अब 18 का नहीं दिखता हूं लेकिन टेक्नोलॉजी के वजह से थोड़ा मुमकिन हो पाया.''

फ़िल्म से सभी एडल्ट सीन हटाने की वजह

क्या लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फ़िल्म फॉरेस्ट गंप की हू-ब-हू कहानी है?

इस पर आमिर ख़ान कहते है, ''नहीं पूरी हू-ब-हू नहीं है, हमने इसे भारतीय कल्चर के मुताबिक़ बनाया है. ओरिजिनल फ़िल्म में एडल्ट सीन थे वो हमने नहीं रखे अपनी फ़िल्म में और इसकी वजह है क्योंकि मुझे और मेरे निर्देशक को लगता है कि ये फ़िल्म फैमिली को दिखाना बहुत ज़रूरी है. हम चाहते हैं कि आज की युवा पीढ़ी और बच्चे इस ज़रूर देखें, इन सभी बातों को ध्यान में रख हमने फ़िल्म के सभी एडल्ट सीन निकाल दिए और यही हमारी कहानी का बड़ा बदलाव है.'

बेटे जुनैद को करनी थी फ़िल्म

आमिर ख़ान के बेटे जुनैद लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में एंट्री करने वाले थे मगर ऐसा नहीं हो पाया.

इस बारे में आमिर कहते हैं, ''मेरे बेटे जुनैद थिएटर समझने अमेरिका गए थे पढ़ने औरदो साल का अपना कोर्स करने के बाद जब वो भारत आए तभी मैं अपनी इस फ़िल्म की तैयारी कर रहा था."

'' मैंने अपने निर्देशक से कहा था कि जुनैद को लाल के किरदार में कुछ सीन शूट कर के दिखाएँ जिससे ये भी पता चल जायेगा कि जुनैद क्या सीख कर आया है. उसकी परफॉर्मेंस ने हमारा दिल छू लिया. लेकिन जुनैद बॉलीवुड में फिल्‍म 'महाराजा' से डेब्यू करने वाले हैं."

किरण राव ने क्यों रिजेक्ट किया आमिर को ?

पूर्व पत्नी किरण राव से तलाक के बाद भी आमिर और किरण एक साथ काम करते दिखते रहे हैं. धोबी घाट जैसी फ़िल्मों का निर्देशन करने वाली किरण बहुत जल्द एक फ़िल्म का निर्देशन करने जा रही है जिसका नाम है 'लापता लेडीज़'.

क्या इस फ़िल्म में भी हर फ़िल्म की तरह आमिर ख़ान नज़र आ सकते हैं?

आमिर ख़ान कहते हैं कि इस बार किरण राव ने उन्हें 'रिजेक्ट' कर दिया.

वो कहते हैं, ''किरण ने मुझे स्क्रीन टेस्ट में रिजेक्ट कर दिया. उसने किसी तरह का समझौता नहीं किया. अब एक्टर के तौर पर बुरा लगता है लेकिन यह तो हमारे लाइफ़ का हिस्सा है. हालांकि किरण ने यह सांत्वना भी दी थी कि अगर उन्हें इस किरदार के लिए कोई नहीं मिल पाता है, तो मुझे ले लेंगी. मुझे बैकअप पर रखा गया था.''

आमिर ख़ान की फिल्‍म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्‍त को रिलीज़ होने वाली है.

टॉम हैंक्‍स की हॉलीवुड फिल्‍म 'फॉरेस्‍ट गम्‍प' की रीमेक में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान के अलावा दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य दिखेंगे.

फिल्‍म का निर्देशन आमिर की फ़िल्म 'सीक्रेट सुपरस्‍टार' के निर्देशक अद्वैत चंदन कर रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब र फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Aamir Khan reveals about scenes of Forrest Gump in Lal Singh Chaddha
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X