क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जल्‍द ही सभी राज्‍यों में जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा नवजात बच्चे का आधार कार्ड

जल्‍द ही सभी राज्‍यों में जन्म प्रमाण पत्र के साथ ही मिल जाएगा नवजात बच्चे का आधार कार्ड

Google Oneindia News

Aadhar card of newborn: मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत के हर नागरिक का आधार कार्ड हो इस पर शुरूआत से जोर दिया गया। वहीं आने वाले कुछ ही समय में बच्‍चे का जन्‍म होते ही जन्‍म प्रमाण पत्र के साथ उसका आधार कार्ड भी बन जाएगा। ये सुविधा सभी राज्‍यों में कुछ ही महीनों में शुरू हो जाएगी।

देश के 16 राज्‍यों में पहले से है ये सुविधा

देश के 16 राज्‍यों में पहले से है ये सुविधा

केंद्र सरकार जल्‍द ही ये सुविधा सभी राज्‍यों में हो इस पर तेजी से काम कर रही है। बता दें पहले से ही देश के 16 राज्‍यों में आधार लिंक्ड जन्‍म प्रमाणत्र की सुविधा और नियम है। यानी जैसे ही नवजात का जन्‍म होता है उसके नामांकन के साथ आधार बनाने की सुविधा दी जाती है।

सभी राज्यों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

सभी राज्यों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि अगले कुछ महीनों में जन्म प्रमाण पत्र के साथ नवजात शिशुओं के लिए आधार नामांकन सभी राज्यों में सुविधा उपलब्ध होने की उम्मीद है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) - सरकारी एजेंसी जो आधार संख्या जारी करती है उसने बताया कि 16 राज्‍यों में इस प्रक्रिया को शुरू हुए एक साल से अधिक का समय हो चुका है। शेष राज्यों में काम जारी है।

कांग्रेस अघ्‍यक्ष चुनाव: शशि थरूर प्रचार करने पहुंचे गुवाहाटी, कलाकारों के साथ किया बिहु डांस,Videoकांग्रेस अघ्‍यक्ष चुनाव: शशि थरूर प्रचार करने पहुंचे गुवाहाटी, कलाकारों के साथ किया बिहु डांस,Video

जानें कैसे जन्‍म प्रमाणपत्र के साथ कैसे तैयार होता है नवजात का आधार

जानें कैसे जन्‍म प्रमाणपत्र के साथ कैसे तैयार होता है नवजात का आधार

गौरतलब है कि जिन राज्‍यों में पहले से ही ये सुविधा है वहां पर जब बच्‍चे का बर्थ सर्टीफिकेट जारी किया जाता है तो यूआईडीएआई सिस्टम त‍क एक मैसेज पहुंच जाता है और तुंरत आधार नामांकन आईडी संख्या क्रिएट हो जाती है। जिसके बाद नवजात की फोटो के साथ आधार कार्ड जन्‍म प्रमाण पत्र के साथ ही उपलब्ध करवाया जाता है।

जानें बच्‍चों के आधार को लेकर क्‍या है नियम

जानें बच्‍चों के आधार को लेकर क्‍या है नियम

बता दें 5 साल तक के बच्चों के लिए कोई बायोमेट्रिक्स नहीं लिया जाता है। उनके यूआईडी को उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रॉसेस किया जाता है। य ळभ्‍ कारण है कि बच्चे के 5 और 15 साल के हो जाने पर बायोमेट्रिक अपडेट (दस अंगुलियों, चेहरे की तस्वीर) को अपडेट करवाना आवश्‍यक होता है।

Comments
English summary
Aadhar card of newborn child will be available along with birth certificate, soon this facility is starting in all states
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X