क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, बोले- 56 इंच की छाती वाले बॉक्सर ने कोच आडवाणी को मारा पंच

Google Oneindia News

नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पीएम मोदी को बॉक्सर बता दिया। हरियाणा के भिवानी में जनसभा को संबोधित करते हुए पिछले चुनाव में जनता ने 56 इंच के बॉक्सर को उतारा लेकिन उसने अपने कोच लाल कृष्ण आडवाणी को मुक्का जड़ दिया। उन्होंने पीएम मोदी को अर्थव्यवस्था से लेकर कृषि तक कई मुद्दों पर घेरा। उन्होंने कहा कि भिवानी को बीजिंग ओलंपिक 2008 में चार बॉक्सरों को भेजने के लिए जाना जाता है। उन्होंने पीएम मोदी और बॉक्सर के बीच समानता बताते हुए बताया कि एनडीए सरकार की विफलताएं क्या थी।

'56 इंच की छाती वाला बॉक्सर ने आडवाणी को मारा'

राहुल गांधी ने कहा कि पिछले चुनाव में हिंदुस्तान ने रिंग में एक बॉक्सर डाला, नरेद्र मोदी। 56 इंच की छाती वाला बॉक्सर रिंग में उतरा, दूसरी तरफ रिंग में बॉक्सर खड़ा था। कौन सा बॉक्सर था। किसानों की समस्या, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार। ये रिंग में नरेंद्र मोदी के सामने खड़े थे। भीड़ में हिंदुस्तान की जनता, नरेंद्र मोदी के कोच आडवाणी जी, उनकी टीम गडकरी जी, पूरी की पूरी टीम खड़ी और देश ने कहा, चलो भैय्या बॉक्सर बेरोजगारी से लड़ेगा, किसानों की जो समस्या है, उसे ठीक करने के लिए लड़ेगा, भ्रष्टाचार के खिलाफ लडे़गा। जनता की जेब में 15 लाख डालने के लिए लड़ेगा। बॉक्सर रिंग में आया, पहला काम करता है, कोच की तरफ देखा, आडवाणी जी की तरफ देखा, एक घूंसा आडवाणी जी की मुंह में मारा, आडवाणी जी चौंक गए। फिर वो अपनी टीम के पीछे भागा। गडकरी जी, जेटली जी, एक-एक कर सबको मारा. धाड़...धाड़।

'बॉक्सर को नहीं पता कि रिंग में किससे लड़ना है'

'बॉक्सर को नहीं पता कि रिंग में किससे लड़ना है'

राहुल ने कहा कि बॉक्सर इसके बाद रिंग से उतर गया। जनता देख रही है कि ये बॉक्सर रिंग से कहां भाग रहा है। इसे तो बेरोजोगारी, किसानों की समस्या, 15 लाख से लड़ना है। वो भीड़ में घुसा और छोटे दुकानदारों को पकड़ा और दो मारे (नोटबंदी व गब्बर सिंह टैक्स) वो बैठ गए। फिर बॉक्सर किसानों के पास पहुंचा। किसानों ने कर्ज व सही दाम की बात की। बॉक्सर ने किसानों के मुंह पर दो मारे। जनता ने देखा कि इस बॉक्सर को समझ ही नहीं आ रहा है इसको रिंग में किस चीज से लड़ना है।

ये भी पढ़ें-वाराणसी लोकसभा सीट के बारे में जानिए

लाल कृष्ण आडवाणी को पार्टी ने नहीं दिया टिकट

लाल कृष्ण आडवाणी को पार्टी ने नहीं दिया टिकट

लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वो गांधीनगर से लंबे समय तक लोकसभा सांसद रहे। इस बार बीजेपी ने 91 साल के आडवाणी को इस बार गांधीनगर से उम्मीदवार बनाया। वो 6 बार यहां से सांसद रहे। उनकी जगह पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को गुजरात के गांधीनगर से मैदान में उतारा है। आडवाणी अभी भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य हैं। उनके अलावा मुरली मनोहर जोशी समेत कई नेताओं को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। अमित शाह पूर्व में गांधीनगर सीट पर प्रबंधन का काम देख चुके हैं और गांधीनगर संसदीय सीट के ही तहत आने वाले नारणपुरा विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-Lok sabha Elections 2019: आखिर गांधीनगर सीट से आडवाणी की जगह अमित शाह ही क्यों?</strong>ये भी पढ़ें-Lok sabha Elections 2019: आखिर गांधीनगर सीट से आडवाणी की जगह अमित शाह ही क्यों?

Comments
English summary
56 Inch Boxer narendra modi Punched His Coach Advani Ji In Face Says Rahul Gandhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X