क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Whatsapp पर जल्द आने वाला है बड़ा बदलाव, ला रहा है ये 5 शानदार फीचर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। व्हाट्सएप लगातार अपने यूजर्स को रिझाने के लिए नए-नए फीचर लॉन्च कर रहा है। पिछले कुछ सालों में व्हाट्सएप ने अपने यूर्जस के लिए ऐप को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए कई सारे नए फीचर शामिल किए हैं। पिछले सप्ताह व्हाट्सएप ने एंड्रॉएड और आईओएस यूर्जस के लिए स्टीकर लॉन्च किए थे। फेसबुक के मालिकाना हक वाला व्हाट्सएप इन दिनों कुछ मज़ेदार फीचर्स की टेस्टिंग करने में जुटा हुआ है। हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सएप अपने डीलीट फॉर एवरीवन फीचर में बदलाव करने की सोच कर रहा है। हालांकि व्हाट्सऐप इंस्टेंट मैजेसिंग ऐप वेकेशन मोड और साइलेंट मोड के अलावा लिंक्ड अकाउंट्स के फीचर्स पर भी काम कर रहा है।

प्राइवेट रिप्लाई

प्राइवेट रिप्लाई

व्हाट्सएप ने अपने एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को ग्रुप चैट में प्राइवेट का विकल्प मिल रहा है। प्राइवेट रिप्लाई फीचर के जरिए व्हाट्सएप यूजर्स ग्रुप चैट के दौरान ही किसी एक व्यक्ति को अलग से मैसेज, वॉइस कॉल या वीडियो कॉल कर सकते हैं। यह फीचर 2.18.355 बीटा वर्ज़न का हिस्सा है। गौर करने वाली बात है कि इस अपडेट के बाद कुछ कमियां भी सामने आई हैं। खबर है कि ग्रुप से मीडिया फाइल डिलीट करते वक्त व्हाट्सएप क्रैश हो जा रहा है। प्राइवेट मैसेज भेजने के लिए आपको पहले उस मेसेज को सिलेक्ट करना है जिसका रिप्लाई आप प्राइवेट करना चाहते हैं। मैसेज सिलेक्ट करने के बाद आपको ग्रुप चैट में ऊपर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करना है। टैप करने के साथ ही आपको यहां चार विकल्प कॉपी, मैसेज, वॉइस कॉल और वीडियो कॉल दिखेंगे। इनमें से आप अपनी जरूरत का विकल्प चुन सकते हैं।

वेकेशन और साइलेंट मोड

वेकेशन और साइलेंट मोड

  • वॉट्सऐप में 'वेकेशन' और 'साइलेंट मोड' के नाम से दो नए फीचर आने वाले हैं। वेकेशन मोड में किसी भी चैट को चैट लिस्ट से हटाकर 'आर्काइव' किया जा सकता है। इस फीचर का फायदा ये रहेगा कि अगर आर्काइव चैट 'म्यूट' है तो मैसेज आने पर भी वो चैट लिस्ट में नहीं दिखाई देगी।
  • वहीं साइलेंट मोड फीचर की वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज का 'बैज' छिपा देगा। अगर किसी ग्रुप या चैट को म्यूट रखा है तो उसके मैसेजेस का बैज ऐप पर नहीं दिखाएगा। मतलब ऐप खोलने पर ही म्यूट चैट में आने वाले मैसेज का पता चलेगा।
  • पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

    पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

    आईओएस में 'पिक्चर-इन-पिक्चर' मोड पहले से मौजूद है लेकिन जल्द ही इसे एंड्रॉयड में भी जारी किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप पर आने वाले यूट्यूब, फेसबुक या इंस्टाग्राम के वीडियो को चैट करते-करते भी देखा जा सकता है।

    प्रीव्यू मीडिया फ्रॉम नोटिफिकेशन

    प्रीव्यू मीडिया फ्रॉम नोटिफिकेशन

    टेक रिपोर्ट्स के मुताबिक, वॉट्सऐप के बीटा वर्जन में 'प्रीव्यू मीडिया फ्रॉम नोटिफिकेशन' का फीचर देखा गया है और इसे भी जल्द ही रिलीज किया जा सकता है। इस फीचर की मदद से नोटिफिकेशन बार में ही वॉट्सऐप पर आने वाले फोटो या वीडियो का प्रीव्यू देखा जा सकेगा। अभी सिर्फ मैसेजेस का प्रीव्यू ही नोटिफिकेशन बार में दिखता है।

    डार्क मोड, टच आईडी और फेस आईडी

    डार्क मोड, टच आईडी और फेस आईडी

    इसके अलावा वॉट्सऐप में जल्द ही 'डार्क मोड' का फीचर भी आने वाला है। डार्क मोड में दो कलर हो सकते हैं, पहला- डार्क ग्रे और दूसरा- डार्क ग्रीन। इस मोड में इनकमिंग मैसेज को डार्क ग्रे और आउटगोइंग मैसेज को डार्क ग्रीन कलर में दिखाया जाएगा। साथ ही की-बोर्ड भी डार्क कलर में ही दिखेगा।

    इसके अलावा वॉट्सऐप को सिक्योर करने के लिए 'टच आईडी' या 'फेस आईडी' का ऑप्शन मिलेगा। इसकी मदद से टच आईडी या फेस आईडी के जरिए ही वॉट्सऐप को अनलॉक किया जा सकेगा। हालांकि, ये दोनों ही फीचर्स आईओएस ऐप में आने की उम्मीद है।

<strong>Jio के कैशबैक के जवाब में BSNL का दीवाली धमाका, मात्र 100 रुपए 74 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS भी...</strong>Jio के कैशबैक के जवाब में BSNL का दीवाली धमाका, मात्र 100 रुपए 74 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा और SMS भी...

Comments
English summary
5 upcoming features that will make WhatsApp more interesting
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X