क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय सेना को मिले 425 युवा अधिकारी, गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से 89 कैडेट हुए पास आउट

भारतीय सेना को मिले 425 युवा अधिकारी, गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से 89 कैडेट हुए पास आउट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 12 जून: भारतीय सैन्य अकादमी से 425 जेंटलमैन कैडेट कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत देहरादून में पास आउट हुए हैं। वहीं बिहार के गया के ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से 84 जेंटलमैन कैडेट पास आउट हुए हैं। इंडियन मिलिट्री अकादमी से (आइएमए) से 341 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं। इसके अलावा 84 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए हैं। पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी ले जनरल आरपी सिंह ने इन परेड की सलामी ली है। हालांकि खराब मौसम की वजह से आइएमए पासिंग आउट परेड तकरीबन 2 घंटे देरी से शुरू हुई

Recommended Video

Ranbankure: सरहद की सुरक्षा के लिए Indian Army को मिले 341 युवा अधिकारी | वनइंडिया हिंदी
Indian Army

इंडियन मिलिट्री अकादमी से 425 जेंटलमैन कैडेट, जो पास हुए हैं, उसमें से 148 रेगुलर कोर्स से, 131 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स से और 84 विदेशी कैडेट पास आउट हुए हैं। पश्चिमी सेना के कमांडर ने प्रशिक्षकों और जेंटलमैन कैडेटों को उत्कृष्ट परेड के लिए बधाई दी। सेना कमांडर ने पासिंग आउट कोर्स के माता-पिता की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया जिन्होंने अपने बच्चों को राष्ट्र की सेवा करने के लिए सेना में जाने को प्रेरित किया।

वहीं गया ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से पास आउट हुए 89 जेंटलमैन कैडेट में 20 कैडेट स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स 46 कोर्स, 60 जेंटलमैन कैडेट्स ऑफ टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) 43 कोर्स और नौ असम राइफल्स से पास आउट हुए हैं।

बता दें कि ले जनरल आरपी सिंह कैडेटों को ओवरऑल बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित भी किया। आइए जानें किस कौन सा सम्मान मिला?

- बटालियन के अवर अधिकारी मुकेश कुमार को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया।

- अकादमी के अवर अधिकारी दीपक सिंह को ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जेंटलमैन कैडेट के लिए स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

-आर्डर ऑफ मेरिट में दूसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए रजत पदक बटालियन के अवर अधिकारी मुकेश कुमार को प्रदान किया गया।

-ऑर्डर ऑफ मेरिट में तीसरे स्थान पर रहे जेंटलमैन कैडेट के लिए कांस्य पदक अकादमी कैडेट एडजुटेंट लवनीत सिंह को दिया गया।

-जूनियर अंडर ऑफिसर दक्ष कुमार पंत सिल्वर मेडल (टीजी) हासिल किया।

-जूनियर अंडर ऑफिसर किन्ले नोरबू सर्वश्रेष्ठ विदेशी कैडेट चुने गए।

-चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ बैनर डोगराई कंपनी को प्रदान किया गया।

English summary
425 cadets pass out from Indian Military Academy and 89 cadets pass from training Academy gaya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X