क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

DGCI ने 18 कंपनियों को देश में COVID19 डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए लाइसेंस दिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने अंतरराष्ट्रीय और भारतीय सहित 18 कंपनियों को देश में कोरोना का टेस्ट करने के लाइसेंस दिया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि संदिग्ध मामलों और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए कुल 206 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 13,486 व्यक्तियों के कुल 14,376 नमूनों की जांच की गई थी।

18 companies got the test licence from DGCI to do COVID19 diagnostic tests

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके खतरे से निपटने के लिए सरकार ने लोगों को कोरोना वायरस से जुड़े जरूरी सुझाव देने और उनतक मदद पहुंचाने के लिए हेल्प डेस्क बनाया है। इसके साथ ही सरकार की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। हेल्प डेस्क के जरिए लोग 24 घंटे जानकारी और मदद प्राप्त कर सकते हैं।

गुजरात: कोरोना के मरीज मिलने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं रद्द, सब ठीक रहा तो 14 अप्रैल के बाद होंगीगुजरात: कोरोना के मरीज मिलने के बाद सभी भर्ती परीक्षाएं रद्द, सब ठीक रहा तो 14 अप्रैल के बाद होंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी आज कोरोना वायरस के आर्थिक प्रभाव का आकलन करने और फीडबैक लेने के लिए पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन, नागरिक उड्डयन, MSME और पर्यटन मंत्रियों से मुलाकात करेंगी। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें सभी जरूरी कदम उठा रही हैं। एहतियात के तौर पर नौकरीपेशा लोगों से घरों से काम करने को कहा जा रहा है।

स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय सहित सभी तरह की सार्वजनिक जगहों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। लोगों को बचाव के सभी उपाय अपनाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मॉल (उनमें किराना, फ़ार्मेसी और सब्जी की दुकानों को छोड़कर) बंद किए जा रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से 2 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं जबकि इस वायरस के कारण अभी तक 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना वायरस के कारण 4 लोगों की जान जा चुकी है।

Comments
English summary
18 companies got the test licence from DGCI to do COVID19 diagnostic tests
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X