क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IMA के दावे से बढ़ी टेंशन, प्रदूषण के चलते दिल्ली में 13% बढ़े कोरोना के केस

Google Oneindia News

दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) तेजी से फैल रहा है। तीन नवम्बर से लगातार दिल्ली में हर रोज 6 हजार से अधिक COVID-19 के केस देखे जा रहे हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक खराब हवा के चलते 13% कोरोना के केस बढ़े हैं।

Air Pollution

IMA ने दिल्ली वासियों को सलाह दी है कि लोग सुबह के समय में टहलने के लिए बाहर न निकलें क्योंकि इस समय प्रदूषण का स्तर सबसे अधिक होता है। चूंकि बुजुर्गों और बच्चों में इम्यून सिस्टम कमजोर होता है ऐसे में इनके कोरोना वायरस से प्रभावित होने का खतरा सबसे ज्यादा है।

वायु प्रदूषण बड़ा खतरा
विशेषज्ञों के मुताबिक 50-100 एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) होने पर सांस की बीमारियों से जुड़े लोगों को सांस लेने में मुश्किल होती है। अगर AQI 300 के पार हो तो स्वस्थ लोगों को भी मुश्किल होने लगती है। शनिवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 443 दर्ज किया गया था।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ पिछले कई सप्ताह से वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी को लेकर चेतावनी जारी करते रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिल्ली और दूसरे प्रमुख शहरों में प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित नहीं किया जाता है तो कोरोना वायरस के केस में बढ़ोतरी जारी रहेगी।

Recommended Video

Coronavirus Vaccine : वैक्सीन को लेकर AIIMS Director Randeep Guleria ने कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

17 प्रतिशत मौतें वायु प्रदूषण के चलते
पिछले सप्ताह विभिन्न यूरोपीय संस्थानों से जुड़े 6 शोधकर्ताओं ने पाया था कि भारत में कोविड-19 के चलते हुए 1.26 लाख मौतों में 17 प्रतिशत में वायु प्रदूषण भी प्रमुख कारक है। वहीं शेष विश्व में ये आंकड़ा 15 प्रतिशत है।

दिल्ली सरकार वायु प्रदूषण को रोकने की दिशा में कई सारे कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और कोविड-19 केस की बढ़ती संख्या के चलते अगले सप्ताह दिवाली को लेकर पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

केजरीवाल ने दिल्ली के औद्योगिक क्षेत्रों में किसी भी तरह की नई निर्माण यूनिट शुरू करने पर भी रोक लगा दी है। इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के चलते भी दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।

2022 के पहले आम लोगों को नहीं मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन- AIIMS डायरेक्टर2022 के पहले आम लोगों को नहीं मिल पाएगी कोरोना वैक्सीन- AIIMS डायरेक्टर

Comments
English summary
13% spike in coronavirus case due to air pollution in delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X