क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बीटिंग रिट्रीट में 1000 ड्रोन के साथ होगा लाइट शो, ऐसा करने वाला विश्व में भारत होगा चौथा देश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। शनिवार की शाम को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह में लाइट शो के दौरान देश में निर्मित एक हजार ड्रोन हिस्सा लेंगे। एक हजार ड्रोन शो करने वाला भारत चौथा देश होगा। इससे पूर्व चीन, रूस और यूके एक हजार ड्रोन के साथ लाइट शो कर चुका है। खबरों के मुताबिक केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि चीन, रूस और ब्रिटेन के बाद इन मानव रहित हवाई उपकरणों के साथ इतने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा।

1000 drone light show during beating retreat ceremony on saturday

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिक मंत्रालय के तहत प्रौद्योगिक विकास बोर्ड द्वारा वित्त पोषित और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों के नेतृत्व में भारतीय स्टार्टअप बोटलैब, लाइट शो के एक हिस्से के तौर पर शनिवार की शाम को बीटिंग रिट्रीट समारोह में 1000 ड्रोन उड़ाएगा। यह गणतंत्र दिवस से संबंधित लगभग एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों का समापन होगा।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 10 मिनट का ड्रोन शो आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा, जिसे इस साल 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है। इसे केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत अवधारणा, डिजाइन, निर्मित और कोरियोग्राफ किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि "भारतीय उत्साह के साथ मार्शल संगीत की धुन इस साल समारोह में सुनाई देगा। कुल 26 प्रदर्शन दर्शकों को भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के बैंड द्वारा बजाए गए फुट-टैपिंग संगीत से मंत्रमुग्ध कर देंगे।

गणतंत्र दिवस: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, देखिए जोश भर देने वाला Videoगणतंत्र दिवस: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, देखिए जोश भर देने वाला Video

बता दें कि शनिवार को नई दिल्ली विजय चौक पर आयोजित होने वाले इस साल के बीटिंग रिट्रीट समारोह में एक नया ड्रोन प्रदर्शन इसके प्रमुख आकर्षणों में से एक होगा जिसमें राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ कई शीर्ष व्यक्ति की गरिमामयी उपस्थिति होगी। पहली बार इस प्रदर्शन को आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में समारोह का हिस्सा बनाया गया है जिसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।

Comments
English summary
1000 drone light show during beating retreat ceremony on saturday
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X