क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनपढ़ से लेकर पांचवीं पास भी पहुंच गए लोकसभा

|
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। 16वीं लोकसभा की तस्‍वीर कैसी होगी यह अब साफ हो चुका है। नरेंद्र मोदी देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अगले कुछ दिनों में शपथ लेंगे। इस बार जितने सांसद लोकसभा पहुंचे हैं, उनमें से 65 प्रतिशत सांसद ऐसे हैं जिनके पास ग्रेजुएशन या पोस्‍ट ग्रेजुएशन की डिग्री है।

माईनेता इनफो की ओर से 541 सांसदों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इस जानकारी के मुताबिक ही मौजूदा सांसदों की शिक्षा और दूसरी जरूरी जानकारियां साझा की गई हैं।

माईनेता इंफो की ओर से जिन विजेताओं का ब्‍योरा दिया है उसके मुताबिक 52 सांसद करीब ऐसे हैं जिन पर किसी तरह का आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। यह संख्‍या कुल सांसदों की 35 प्रतिशत है।

करीब 28 प्रतिशत सांसद यानी 41 सासंद ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है। माइनेता इंफो के इन आंकड़ों के मुताबिक कुल सांसदों में से 52 प्रतिशत यानी 76 नए सांसद करोड़पति हैं जिन्‍होंने संसद तक का सफर तय किया है।

यह आंकड़ा पिछली संसद से कुछ कम है। सांसदों की शिक्षा के बारे में जो जानकारियां दी गई हैं उनमें से 96 यानी 65 प्रतिशत सांसद ऐसे हैं जो जिनके पास ग्रेजुएट या इससे ज्‍यादा की शिक्षा है।

हालांकि नए सांसदों की लिस्‍ट में कुछ सांसद अनपढ़ तो कुछ सिर्फ पांचवीं पास ही हैं। 10वीं और 12वीं पास सांसदों की संख्‍या भी अच्‍छी खासी है।

आगे की स्‍लाइड्स में देखिए नई लोकसभा में पढ़े-लिखे सांसदों की स्थिति और ग्रेजुएट और पोस्‍ट ग्रेजुएट सांसदों की जानकारी।

टीडीपी के सांसद

टीडीपी के सांसद

टीडीपी यानी तेलगु देशम पार्टी के अनाकाप्‍पाले संसदीय क्षेत्र से मुत्‍तामशेट्टी श्रीनिवास राव अकेले सांसद हैं जो अनपढ़ हैं। लेकिन उनके पास करीब 21 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

पांच सांसद सिर्फ साक्षर

पांच सांसद सिर्फ साक्षर

नई संसद में पांच सांसद ऐसे हैं जो सिर्फ लिख या पढ़ सकते हैं। साक्षर सांसदों में अररिया के सांसद तस्‍लीम उद्दीन ऐसे सांसद हैं जिनके पास सबसे ज्‍यादा यानी चार करोड़ रुपए की संपत्ति है।

छह सांसद पांचवीं पास

छह सांसद पांचवीं पास

16वीं लोकसभा में छह सांसद ऐसे होंगे जो सिर्फ पांचवीं पास हैं। इन पांचवी पास सांसदों में उत्‍तर प्रदेश के अमरोह से बीजेपी सांसद कंवर सिंह तंवर ऐसे सांसद हैं जिनके पास सबसे ज्‍यादा यानी 178 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

आंठवीं पास भी हैं सांसद

आंठवीं पास भी हैं सांसद

16वीं लोकसभा में आंठवीं पास सांसदों की संख्‍या करीब नौ है। इन नौ आंठवीं पास सांसदों में मावल के सांसद ऐसे सांसद हैं जिनके पास 66 करोड़ यानी आंठवीं पास सांसदों में सबसे ज्‍यादा संपत्ति है।

48 सांसद सिर्फ हाइस्‍कूल तक पढ़े

48 सांसद सिर्फ हाइस्‍कूल तक पढ़े

16वीं लोकसभा में 48 सांसद ऐसे हैं जिनके पास 10वीं या फिर हाईस्‍कूल की डिग्री है। 10वीं पास सांसदों की लिस्‍ट में कुरनूल से सांसद बुट्टा रेणुका ऐसी सांसद हैं जिनके पास सबसे ज्‍यादा यानी 242 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

12वीं पास सांसद के पास 683 करोड़ रुपए

12वीं पास सांसद के पास 683 करोड़ रुपए

नई लोकसभा के लिए जो सांसद संसद पहुंचे हैं उनमें से 57 सांसदों की संख्‍या ऐसी है जिनके पास 12वीं तक की शिक्षा है। इन 12वीं पास सांसदों में कई सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति सैंकड़ों करोड़ों में हैं लेकिन गुंटुर से टीडीपी सांसद जयादेव गाला ऐसे सांसद हैं जिनकी संपत्ति 683 करोड़ की है।


English summary
Election Results 2014 1 Illiterate and 57 12th pass new MP will be the part of new Lok Sabha.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X